फैशन के लिए नहीं बनी थी जींस, कुछ और थी इसे बनाने की वजह! पढ़िए इसकी दिलचस्प कहानी
जींस का इतिहास काफी पुराना और दिलचस्प है. इसका आविष्कार 19वीं सदी में हुआ था. इसे फ्रांस के शहर NIMES में बनाया गया था. जिस कपडे़ से जींस बनी उसे फ्रेंच में Serge कहा जाता है. इसलिए इसे Serge de Nimes नाम दिया गया. समय के साथ इसका नाम शॉर्ट होकर Denims (डेनिम्स) हो गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसमय के साथ डेनिम्स पूरे यूरोप में काफी पॉपुलर हो गई. इसे सेलर्स यानी नाविकों ने काफी पसंद किया. सेलर्स के सम्मान के लिए लोगों ने उन्हें जीन्स निकनेम दिया.
आजकल तो डेनिम कई रंगों मे रंगी जाती है, लेकिन पहली जीन्स नीले रंग में ही बनाई गई थी. शुरू में जींस मजदूरों और मेहनती लोग पहनते थे. मजदूरों के कपडे बहुत जल्दी गंदे हो जाते थे. गंदी होने पर भी कम मैली दिखे इसलिए जींस का रंग नीला रखा गया और कपड़ा मजबूत होने की वजह से ये काफी चल जाती थी.
1950 के दशक में जींस का इस्तेमाल हॉलीवुड फिल्मों में बतौर फैशन हुआ. जिसके बाद से अमेरिका की युवा पीढ़ी में जींस का ट्रेंड चल पड़ा और उन्होंने इसे बतौर फैशन अपना लिया.
जींस की पॉपुलैरिटी को कम करने के लिए अमेरिका के कई स्कूल, रेस्तरां और थियेटर्स आदि जगहों पर जींस पहनकर जाना बैन भी किया गया. लेकिन तब भी जींस का फैशन यूथ के सिर से नहीं उतरा.समय के साथ जींस की पॉपुलेरिटी बढ़ती चली गई और 1970-80 के दशक तक इसे फैशन के तौर पर स्वीकार कर लिया गया. नतीजन आज हर तबके के लोगों के सिर पर जींस का क्रेज है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -