तोता कैसे बताता है किसी का भविष्य, क्या उसे दी जाती है ट्रेनिंग?
पूरी दुनिया में तोता एक ऐसा पंक्षी है, जो आदमी की आवाज की नकल कर सकता है. तोता बहुत आसानी से वो शब्द दोहरा सकता है, जो आदमी उससे कहता है. आसान शब्दों में कहे तो तोता बहुत आसानी से मिमिक्री कर पाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब सवाल ये है कि आखिर तोता कैसे इंसानों की तरह बात कर पाता है. साइंस के मुताबिक तोतों के पास सिरिंक्स नामक एक अंग होता है, जो उनके श्वासनली में स्थित होता है. जिसके जरिए वो मनुष्य जैसी आवाज निकाल सकता है. इतना ही नहीं मनुष्य जो कहता है, उसकी नकल कर सकता है.
जानकारी के मुताबिक जब तोते के कंठ से हवा गुजरती है, सिरिंक्स कंपन करता है. जिससे शोर होता है. वहीं सिरिंक्स को मांसपेशियों और नरम हड्डी के छल्ले द्वारा नियंत्रित किया जाता है, ऐसा करके तोते ध्वनियों की नकल कर सकते हैं. वहीं तोते की जीभ भी मोटी होती है, जिससे उन्हें आवाज़ की नकल करने में मदद मिलती है.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक तोते शायद अधिकांश शब्दों के अर्थ नहीं समझते हैं. हालांकि वो शब्दों के आसपास के अर्थ से अवगत होते हैं. उदाहरण के लिए एक शोधकर्ता ने बताया कि एक तोता पूछ सकता है कि आप कैसे हैं?.हालांकि इस सवाल को वो कई बार सुना है, इसलिए वो ऐसा करता है.
इसके अलावा अधिकांश तोते मालिकों के बोलने की नकल करते हैं. अब सवाल है कि क्या तोता किसी भी इंसान का भविष्य बता सकता है. विज्ञान के मुताबिक तोते का दिमाग बड़ा होता है. असल में तोता किसी का भविष्य नहीं बता सकता है, लेकिन उसका मालिक उसे जो रटने को कहता है, तोता वही रटकर लोगों को सुनाता है. तोता जब कुछ बताता है, उस दौरान लोग समझते हैं कि वो भविष्य बता रहा है.
जानकारी के मुताबिक तोते का दिमाग अन्य पक्षियों की तुलना में बड़ा होता है. औसत मानव मस्तिष्क का वजन लगभग 3 पाउंड और माप लगभग 5.5 x 6.5 x 3.6 इंच होता है. तोते के मस्तिष्क का द्रव्यमान 1.15–20.73 ग्राम होता है. तोते में 227 मिलियन-3.14 बिलियन मस्तिष्क न्यूरॉन्स होते हैं. तोते की संरचना मानव मस्तिष्क के समान होती है, जिसे पैलियम कहा जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -