धरती पर कॉकरोच की कैसे हुई उत्पत्ति, एक्सपर्ट ने बताया इसके पीछे का साइंस
घरों में अक्सर कॉकरोच दिख जाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कॉकरोच कहां से आए हैं. आज दुनियाभर के अधिकांश देशों में कॉकरोच मौजूद हैं. लेकिन सवाल ये है कि आखिर सबसे पहले किस देश में कॉकरोच पैदा हुए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक शोध के मुताबिक कॉकरोच की उत्पत्ति भारत या म्यांमार में हुई थी. इसके बाद ये पिछले करीब 1000 साल में पश्चिम के देशों तक फैल हुए हैं. स्टडी में शामिल बायलॉर कॉलेज ऑफ मेडिसिन के असिस्टेंट प्रोफेसर स्टीफन रिचर्ड्स बताते हैं कि अध्ययन में 17 देशों और छह महाद्वीपों के 280 से अधिक तिलचट्टों की प्रजातियों के जेनेटिक्स का विश्लेषण किया गया है. इससे पता लगा कि जर्मन कॉकरोच की उत्पत्ति साऊथ ईस्ट एशिया में हुई है.
शोध के मुताबिक दुनियाभर में कॉकरोच की 4000 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं. जर्मन कॉकरोच दुनिया भर में पाई जाने वाली सबसे आम कॉकरोच प्रजाति है. रिसचर्स के मुताबिक जर्मन कॉकरोच करीब 2,100 साल पहले एशियाई कॉकरोच से विकसित हुए हैं. इसके जीन बंगाल की खाड़ी में पाए जाने वाले कॉकरोच की Blattella asahinai प्रजाति से मिलते हैं.
वहीं शोधकर्ताओं के मुताबिक जर्मन कॉकरोच करीब 1200 साल पहले पश्चिम एशिया के रास्ते पश्चिमी देशों तक पहुंचे थे. हालांकि कॉकरोच के के वेस्टर्न कंट्रीज तक पहुंचने की दो थ्योरी है. पहला डच और ब्रिटिश ट्रेड रूट्स के जरिये जो सामान पश्चिम जाता था, उसके जरिये कॉकरोच वहां पहुंचे हैं. दूसरी थ्योरी सैनिकों के लिए पश्चिम एशिया से जो रोटी की खेप जाती थी, उसके जरिये कॉकरोच पश्चिमी देशों तक पहुंचे हैं.
शोध के मुताबिक जिस वक्त जर्मन कॉकरोच पश्चिमी देशों में पहुंचे, उस वक्त भाप का इंजन जैसी चीजों का आविष्कार हो रहा था. जो उन्हें और फैलने में मदद करते थे. बता दें कि जर्मन कॉकरोच पहली बार साल 17वीं सदी में यूरोप में देखे गए थे. भारत में तो कॉकरोच का दिखना एक बेहद आम बात है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -