गुलाम और गरीब सिंगापुर आखिर कैसे बन गया इतना अमीर?
सिंगापुर की सफलता के पीछे कुछ कारण रहे हैं. जैसे सिंगापुर के विकास में मजबूत नेतृत्व का अहम योगदान रहा है. ली क्वान यू जैसे नेताओं ने देश को एक दृष्टि प्रदान की और विकास के लिए जरुरी नीतियां बनाईं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाथ ही सिंगापुर सरकार ने शिक्षा को हमेशा प्राथमिकता दी. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ने देश में कुशल कार्यबल तैयार किया और नए विचारों को बढ़ावा दिया.
साथ ही सिंगापुर सरकार ने भ्रष्टाचार पर कड़ी नकेल कसी. इससे निवेशकों का विश्वास बढ़ा और देश में व्यापार और उद्योग को बढ़ावा मिला. साथ ही सिंगापुर सरकार ने बुनियादी ढांचे के विकास पर बहुत ध्यान दिया. बंदरगाहों, सड़कों और हवाई अड्डों के विकास से व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा मिला.
इसके अलावा सिंगापुर ने विदेशी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए खुली अर्थव्यवस्था की नीति अपनाई. इससे देश में विदेशी मुद्रा का प्रवाह बढ़ा और रोजगार के अवसर पैदा हुए और सिंगापुर ने नवाचार और प्रौद्योगिकी को अपनाने पर जोर दिया. इससे देश एक वैश्विक तकनीकी केंद्र बन गया.
वहीं सिंगापुर में कानून का शासन है. इससे निवेशकों का विश्वास बढ़ा और देश में कानून और व्यवस्था कायम रही.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -