कितने अलग होते हैं महिला और पुरुष के दिमाग, कैसे पता चलता है इनका अंतर?
इंसान के दिमाग के बिना उसके अच्छे जीवन कल्पना नहीं की जा सकती है. आपने आस-पास देखा होगा कि जिन व्यक्तियों का दिमाग अच्छे से काम नहीं करता है, उनका विशाल शरीर होने के बावजूद वो कोई काम नहीं कर पाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशरीर के सभी अंगों को निर्देश देने से लेकर डाटा एकत्र करने का काम दिमाग ही करता है. दिमाग के बिना इंसान का शरीर किसी काम का नहीं होता है. महिलाओं और पुरुष दोनों के शरीर में दिमाग का अहम रोल होता है.
लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि महिलाओं और पुरुषों के दिमाग में एक बड़ा अंतर होता है. आज हम आपको बताएंगे कि डॉक्टर कैसे पहचानते हैं कि महिला और पुरुष का दिमाग कौन सा है.
बता दें कि पुरुषों का दिमाग असल में महिलाओं से बड़ा होता है. एक औसत मानव मस्तिष्क का वजन 2.7 पाउंड या 1,200 ग्राम होता है, जो हमारे शरीर के वजन का लगभग 2 प्रतिशत होता है.
महिलाओं का मस्तिष्क पुरूषों के मुक़ाबले औसतन छोटा होता है. बता दें कि औरतों के मस्तिष्क का आकार पुरुषों से क़रीब 10 फ़ीसद छोटा होता है.
बता दें कि वयस्क पुरुष के मस्तिष्क का औसत वजन 1336 ग्राम और वयस्क महिला का 1198 ग्राम होता है. वहीं 20 वर्ष की आयु में पुरुष मस्तिष्क का औसत वजन लगभग 1400 ग्राम होता है और 65 वर्ष की आयु में मस्तिष्क का वजन लगभग 1300 ग्राम होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -