एक्सप्लोरर
असल में आपका वजन नहीं, बल्कि कुछ और मापती है Weighting Machine! विज्ञान से समझिए ये काम कैसे करती है
जब कभी आपको लगता है कि आपका वजन बढ़ रहा है या कम हो रहा है तो आप वेटिंग मशीन से अपना वजन मापते हो. क्या आप जानते हैं कि वेटिंग मशीन वास्तव आपका वजन नहीं मापती है?

भार एक प्रकार का बल होता है.
1/5

आपको शायद यह बात हजम न हो कि वेटिंग मशीन असल आपका वजन नहीं मापती है. जब आप इसपर खड़े होते हैं तो आप इसमें दिख रही रीडिंग को अपना वजन समझ लेते हैं.
2/5

अगर आप विज्ञान की समझ रखते हैं तो आपको मालूम होगा कि हर एक्शन की बराबर और विपरीत रिएक्शन होती है. जब आप खड़े होते हैं तो आपका भार नीचे की ओर लगता है, इसके विपरीत आपके वजन के बराबर ऊपर की ओर रिएक्शन लगती है. असल में वेटिंग मशीन इसी रिएक्शन को मापती है.
3/5

इस बात को समझने के लिए आप वेटिंग मशीन को लेकर लिफ्ट में जाएं और तब इसपर खड़े हों. जब लिफ्ट ऊपर की ओर जाती है तो रिएक्शन (R) का मान बढ़ जाता है, इसलिए आपको ऐसा महसूस होता है जैसे आपका वजन बढ़ गया हो, लेकिन वास्तव में ऐसा कुछ नहीं होता. सिर्फ रिएक्शन बढ़ने के कारण ऐसा महसूस होता है.
4/5

जब लिफ्ट नीचे आ रही होती है तो R का मान घट जाता है. ऐसे में आपको हल्का महसूस होता है, लगता है जैसे आपका वजन कम हो गया हो. अगर अचानक से लिफ्ट का तार टूट जाए और वो नीचे गिरने लगे तो तब आपको भारहीनता भी महसूस हो सकती है.
5/5

वजन मापने वाली मशीन भी R को पढ़ती है, उसे ही आप अपना भार समझते हो. इसी तरह अगर आप चांद पर इस मशीन को लेकर जायेंगे तो अपना वजन घटा पाएंगे.
Published at : 06 Aug 2023 01:56 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
बॉलीवुड
बिहार
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion