ऐसे तैयार हुआ था इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन, जानिए किस धातु का किया जाता है इस्तेमाल
आज से 25 साल पहले इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन बनाने का काम शुरू किया गया था, जिसे दो साल में पूरा कर लिया गया था. आज 23 साल उसे तैयार हुए हो गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयहां ध्यान देने वाली बात यह है कि सन 2,000 में यह सिर्फ आंशिक रूप से काम करना शुरू किया था, लेकिन 2009 में यह पूरी तरह से एक्टिव हो गया था.
इसे तैयार करने के लिए NASA,जापानी स्पेस स्पेस एजेंसी JAXA, रूसी स्पेस एजेंसी Roscosmos, कनाडा की स्पेस एजेंसी CSA और यूरोपीय स्पेस एजेंसी ESA ने संयुक्त रुप से मिलकर इस परियोजना को तैयार किया था.
इस परियोजना के तहत 1508 नमूनों का परीक्षण किया था, जिनमें सेंसर, आईने, स्विच आदि से लेकर पॉलिमर, परतें और मिश्रित पदार्थ तक शामिल थे.
इस स्टेशन को तैयार करने के लिए स्टील और एल्यूमीनियम का इस्तेमाल किया गया है. एल्यूमीनियम हल्की होती है और स्टील मजबूत होता है. तो दोनों के तालमेल से कम वजन का मजबूत स्टेशन तैयार किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -