एक्सप्लोरर
कैसे चुनी जाती है चीटियों की रानी और क्या होता है सभी चीटीयों में उसका रोल?
आपने अक्सर चीटियों को देखा होगा कि वो एक कतार बनाकर चलती हैं. साथ ही वो अपने घर भी काफी अच्छेेसे बनाती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी कॉलोनी में मुख्य रोल रानी चीटी का होता है.
![आपने अक्सर चीटियों को देखा होगा कि वो एक कतार बनाकर चलती हैं. साथ ही वो अपने घर भी काफी अच्छेेसे बनाती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी कॉलोनी में मुख्य रोल रानी चीटी का होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/12/6b80c00fd7b2e7dbaadab8c62836a1f01710248776708742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपने अक्सर चीटियों को देखा होगा कि वो एक कतार बनाकर चलती हैं. साथ ही वो अपने घर भी काफी अच्छेे से बनाती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी कॉलोनी में मुख्य रोल रानी चीटी का होता है.
1/5
![चीटियों को सामाजिक जीव कहना गलत नहींं होगा, क्योंकि ये हर जगह पाई जाती हैं. इनमें काम का भी स्पष्ट बंंटवारा होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/12/0f86a91f8023916af2c4c82ee58fb4ce153f7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चीटियों को सामाजिक जीव कहना गलत नहींं होगा, क्योंकि ये हर जगह पाई जाती हैं. इनमें काम का भी स्पष्ट बंंटवारा होता है.
2/5
![चींटियां हमेशा कॉलोनी बनाकर रहती हैं. इसमें रानी चींटी, नर चींटी और बहुत सारी मादा चीटियां होती हैं. ऐसे में नर चीटियों की पहचान ये होती है कि उनके पंख होते हैं, वहींं मादा चीटियों के पंख नहीं होते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/12/f566be8ddf5e344433555e280c7de1826b770.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चींटियां हमेशा कॉलोनी बनाकर रहती हैं. इसमें रानी चींटी, नर चींटी और बहुत सारी मादा चीटियां होती हैं. ऐसे में नर चीटियों की पहचान ये होती है कि उनके पंख होते हैं, वहींं मादा चीटियों के पंख नहीं होते हैं.
3/5
![रानी चींटी की पहचान की बात करें तो वो ये होती है कि वो सबसे बड़ी होती है. इसका मुख्य काम अंडे देना है. रानी चीटीं एक बार में हजारों अंडे देती है. नर चींटे का शरीर थोड़ा छोटा होता है. वो रानी चींटी को गर्भवती करने के कुछ दिन बाद मर जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/12/64fe66c64b0a189503f1364125537430e3c9f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रानी चींटी की पहचान की बात करें तो वो ये होती है कि वो सबसे बड़ी होती है. इसका मुख्य काम अंडे देना है. रानी चीटीं एक बार में हजारों अंडे देती है. नर चींटे का शरीर थोड़ा छोटा होता है. वो रानी चींटी को गर्भवती करने के कुछ दिन बाद मर जाता है.
4/5
![दूसरी चींटियों का काम खाना लाना, बच्चों की देखभाल करना और कॉलोनीनुमा घर बनाना होता है. ये श्रमिक चींटियां होती है जो ज्यादातर मादा होती हैं. इसके अलावा रक्षक चींटियों का काम घर की हिफाजत करना होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/12/433d9d768e14f1775e843b9ff87f9d19e7dfb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दूसरी चींटियों का काम खाना लाना, बच्चों की देखभाल करना और कॉलोनीनुमा घर बनाना होता है. ये श्रमिक चींटियां होती है जो ज्यादातर मादा होती हैं. इसके अलावा रक्षक चींटियों का काम घर की हिफाजत करना होता है.
5/5
![एक मादा चींटी का श्रमिक या रानी बनने का भाग्य मुख्य रूप से आहार पर निर्भर करता है, वंशागत नहीं. बता दें कि कोई भी मादा चींटी का लार्वा रानी बन सकता है, जिन्हें प्रोटीन से भरपूर आहार मिलता है. वहींं अन्य लार्वा को कम प्रोटीन मिलता है, जिसके कारण वे श्रमिक के रूप में विकसित होते हैं. बता दें कि रानी चींटी कॉलोनी की संस्थापक होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/12/2f72ec4309e31203341f6e0abd337446105d4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक मादा चींटी का श्रमिक या रानी बनने का भाग्य मुख्य रूप से आहार पर निर्भर करता है, वंशागत नहीं. बता दें कि कोई भी मादा चींटी का लार्वा रानी बन सकता है, जिन्हें प्रोटीन से भरपूर आहार मिलता है. वहींं अन्य लार्वा को कम प्रोटीन मिलता है, जिसके कारण वे श्रमिक के रूप में विकसित होते हैं. बता दें कि रानी चींटी कॉलोनी की संस्थापक होती है.
Published at : 13 Mar 2024 10:57 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)