आखिर कितने दिन में होता है एक उल्लू का जन्म? जानकर यकीन नहीं कर पाएंगे आप
बता दें आमतौर पर एक उल्लू का अंडा लगभग 30 से 35 दिनों में फूटता है. यह समय उल्लू की प्रजाति, अंडे का आकार, मौसम और अन्य पर्यावरणीय कारकों पर निर्भर करता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब सवाल ये उठता है कि आखिर उल्लू का अंडा फूटने में इतने दिनों का समय क्यों लगता है? तो बता दें कि उल्लू के बच्चे अंडे के अंदर काफी कठिन विकास प्रक्रिया से गुजरते हैं. उन्हें पंख, चोंच, आंखें और बाकी अंग विकसित करने के लिए पर्याप्त समय चाहिए होता है.
उल्लू के माता-पिता अपने बच्चों को अंडे से निकलने के बाद भी काफी समय तक खाना खिलाते हैं और उनकी देखभाल करते हैं. इसलिए बच्चे को अंडे के अंदर पूरी तरह से विकसित होने के लिए पर्याप्त समय मिलता है. इसके अलावा तापमान और मौसम भी अंडे के फूटने के समय को प्रभावित करते हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि जब उल्लू का बच्चा अंडे से निकलता है, तो वह अंधा होता है. उसे अपने माता-पिता की देखभाल की खास जरुरत होती है. जब उल्लू के बच्चे का जन्म होता है तो माता-पिता अपने बच्चों को खाना खिलाते हैं और उन्हें गर्म रखते हैं.
बता दें उल्लू अपनी गर्दन को लगभग 270 डिग्री तक घुमा सकते हैं. साथ ही इस पक्षी की रात में देखने की क्षमता बहुत अच्छी होती है. साथ ही इनकी सुनने की शक्ति भी काफी तेज होती है.
गौरतलब है कि उल्लू का जन्म एक अद्भुत और रहस्यमयी प्रक्रिया है. उल्लू के अंडे को फूटने में 30 से 35 दिन का समय लगता है. यह समय उल्लू की प्रजाति, अंडे का आकार और मौसम पर निर्भर करता है. उल्लू के बच्चे अंडे से निकलने के बाद भी काफी समय तक अपने माता-पिता की देखभाल पर निर्भर रहते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -