भारत के तो लाखों लोग कनाडा में हैं... क्या आप जानते हैं पाकिस्तान के कितने लोग वहां रहते हैं?
रिपोर्ट्स के अनुसार, कनाडा में पाकिस्तान के करीब 3 लाख लोग रहते हैं और ये संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2023 में कनाडा में कई विदेशी पर्मानेंट निवासी बन गए हैं और 2025 तक 5 लाख लोग कनाडा का हिस्सा बनने वाले हैं. बताया जा रहा है कि जिनमें पाकिस्तान से आने वाले नागरिकों की संख्या भी काफी ज्यादा है.
बता दें कि कनाडा में पाकिस्तान से आने वाले ज्यादातर नागरिक टोरंटो, ऑटेरियो, मिल्टन और Mississauga में रहते हैं.
अगर 2016 से 2021 तक के आंकड़ें देखें तो पाकिस्तानियों की संख्या में 32 हजार तक का इजाफा हो गया है. साल 2022 में भी 6400 पाकिस्तानी स्टूडेंट कनाडा पढ़ाई के लिए गए हैं.
वहीं, भारत की बात करें तो विदेश मंत्रालय की ओर से बताया गया था कि अभी (अगस्त तक) भारत के 1 लाख 78 हजार 410 लोग कनाडा में रहते हैं. एनआरआई भारतीयों की संख्या 178410 है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -