एक आइसक्रीम बेचने पर ठेले वाले को कितने रुपये मिलते हैं? जानिए महीने की कितनी कमाई
आइसक्रीम एक ऐसा स्वीट डेजर्ट है, जिसको लोग सालभर खाना पसंद करते हैं. आज के वक्त बाजार में लगभग हर फ्लेवर का आइसक्रीम मौजूद है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआइसक्रीम का इतिहास लगभग 3000 ईसा पूर्व माना जाता है. उस वक्त फलों के जूस में बर्फ मिलाकर आइसक्रीम बनाई जाती थी. हालांकि अलग-अलग इतिहासकारों की अपनी धारणाएँ हैं.
कुछ इतिहासकार कहते हैं कि आइसक्रीम का आविष्कार चीन में 3000 ईसा पूर्व यानी तकरीबन 5000 साल पहले हुआ था. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि इटली के एक व्यापारी मार्कोपोलो ने पहली बार आइसक्रीम डिश बनाई थी. आइसक्रीम का जिक्र सबसे पहली बार 500 ईसा पूर्व ईरान के अचमेनिद साम्राज्य में भी मिलता है. ये भी कहा जाता है कि फारसियों ने 400 ईसा पूर्व ही बर्फ से कई फ्लेवर की आइसक्रीम बनाना शुरू कर दी थी.
अब सवाल ये है कि आखिर आज के दौर में ठेले पर आइसक्रीम बेचने वाला कितना कमाता है. बता दें कि इस सवाल का एकदम सटीक जवाब मिलना मुश्किल है, लेकिन लगभग 13000 से 30 हजार के बीच उसकी कमाई होती है. ये संख्या ब्रिकी के मुताबिक बढ़ भी सकती है.
दरअसल किसी भी ठेले वाली की कमाई इस बार पर निर्भर करती है कि वो किस कंपनी का आइसक्रीम बेच रहा है. कुछ कंपनी ठेले वालों को सैलरी पर भी रखते हैं. वहीं कुछ कंपनी हर आइसक्रीम पर 2 रुपये से 25 रुपये तक फायदा भी देती हैं.
आइसक्रीम बेचने वालों की कमाई का सारा गणित कंपनी, बिक्री और आइसक्रीम के दाम पर निर्भर करता है. एबीपी न्यूज ने कुछ आइसक्रीम वालों से बातचीत में पाया कि एक ठेले पर आइसक्रीम बेचने वाला शख्स 12 हजार से 30 हजार के बीच आराम से कमा सकता है. ये कंपनी, ब्रिकी और लोकेशन पर निर्भर करता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -