दिखने में भले ही एक जैसे हैं... मगर मालगाड़ी के हर डिब्बे का है अलग काम! जानिए कितने तरह के होते हैं
मालगाड़ी से कोयला, तेल, दूध आदि बहुत सी चीजों का ट्रांसपोर्ट किया जाता है. ऐसे में अलग-अलग तरह की चीजें ढोने के लिए अलग-अलग तरह के डिब्बों की जरूरत होती है. मालगाड़ी में मुख्य रूप से 4 तरह के वैगन होते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBCN वैगन :- इस तरह के वैगन पूरी तरह से कवर्ड रहते हैं. इनका इस्तेमाल ज्यादातर अनाज और सीमेंट के ट्रांसपोर्ट के लिए किया जाता है. यह एक वैगन 58 टन तक का वजन उठा सकता है.
BOXN वैगन :- ये डिब्बे ऊपर से खुले रहते हैं. इन वैगन में उन सामानों को ढोया जाता है, जो अगर पानी में भीग भी जाएं तो खराब नहीं होते, जैसे गिट्टी पत्थर या कोयला आदि.
BTPN वैगन :- ये वैगन सिलेंड्रिकल यानी गोलाकार होते हैं. इनका इस्तेमाल ज्यादातर तरल पदार्थों जैसे पेट्रोलियम, कैरोसिन या मिल्क आदि के ट्रांसपोर्ट के लिए किया जाता है.
Hopper वैगन :- इस तरह के वैगन का इस्तेमाल भी कोयला या Track Ballast आदि को ढोने में किया जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -