कितना होता है एक अजगर का वजन? जान लीजिए आज
जैसे-जैसे अजगर बड़ा होता है, उसका वजन भी बढ़ता जाता है. वहीं अजगर जितना अधिक भोजन करेगा, उसका वजन उतना ही अधिक होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक स्वस्थ अजगर का वजन ज्यादा होता है, जबकि बीमार अजगर का वजन कम होता है. हालांकि अजगर के भी अलग-अलग प्रकार हैं जिनपर उनका वजन निर्भर करता है.
बर्मी पायथन (Burmese Python)- बर्मी पायथन एक विशाल अजगर प्रजाति है जो दक्षिण-पूर्व एशिया में पाया जाता है. इस अजगर की लंबाई 20 फीट (6 मीटर) तक हो सकती है और इसका वजन 200 किलोग्राम (440 पाउंड) तक हो सकता है. बर्मी पायथन को आकार में सबसे बड़े अजगरों में से एक माना जाता है.
रेटिकुलेटेड पायथन (Reticulated Python)- यह अजगर भी बर्मी पायथन के समान आकार का होता है, लेकिन यह ज्यादा लंबा हो सकता है. रेटिकुलेटेड पायथन की लंबाई 30 फीट (9 मीटर) तक हो सकती है. इसका वजन भी 250 किलोग्राम (550 पाउंड) तक जा सकता है, जो इसे पृथ्वी के सबसे लंबे अजगरों में से एक बनाता है.
एटला पायथन (Anaconda)- एटला पायथन, जिसे अक्सर ग्रीन एनाकोंडा (Green Anaconda) कहा जाता है, दुनिया के सबसे भारी अजगरों में से एक है. यह दक्षिण अमेरिका के वर्षावनों में पाया जाता है और इसका वजन 250 किलोग्राम (550 पाउंड) तक हो सकता है, लेकिन इसकी लंबाई 25 फीट (7.6 मीटर) तक होती है. इस प्रजाति का आकार इसे जलवायु और गीली मिट्टी में बनाता है.
जैगुआर पायथन (Jaguar Python)- जैगुआर पायथन, जो मुख्य रूप से अफ्रीका और एशिया में पाया जाता है, इसमें आमतौर पर लंबाई 10 फीट (3 मीटर) तक होती है और वजन लगभग 100 किलोग्राम (220 पाउंड) हो सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -