कितने का मिलता है एक हवाई जहाज, जानिए खरीदने के लिए क्या करना पड़ता है
हवाई जहाज अलग अलग प्रकार के होते हैं और सबकी कीमत भी अलग अलग होती है. जिस हवाई जहाज में ज्यादा सुविधाएं होंगी जो ज्यादा बड़ा होगा उसकी कीमत भी ज्यादा होगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं जो प्राइवेट जेट होती हैं, उनकी कीमत बड़े जहाजों के मुकाबले कम होती है. हालांकि, इस दुनिया में कुछ प्राइवेट जेट्स ऐसे भी हैं जिनकी कीमत बड़े जहाजों से भी ज्यादा है.
आपको बता दें, जहाज ऐसे ही कोई नहीं खरीद सकता. जहाज खरीदने से पहले आपको कुछ जरूर सरकारी कार्यवाहियों से गुजरना होता है. हालांकि, ज्यादातर नियम तब लागू होते हैं जब आप कमर्शियल फ्लाइट खरीदते हैं. अगर आप प्राइवेट जेट खरीदना चाहते हैं तो इसके नियम कायदे कम हैं और ये आसानी से मिल जाता है.
अब जानते हैं जहाजों की असली कीमत के बारे में. आपको बता दें, फाइनेंसिस ऑनलाइन वेबसाइट के मुताबिक, जहां B-2 स्पिरिट हवाई जहाज की कीमत 737 मिलियन डॉलर है. वहीं गल्फस्ट्रीम IV हवाई जहाज की कीमत 38 मिलियन डॉलर है.
आपको बता दें, हवाई जहाज का निर्माण करना काफी कठिन काम है. यही वजह है कि इसकी कीमत इतनी ज्यादा होती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक हवाई जहाज को पूरी तरह से तैयार करने में कंपनियों के एक साल से ज्यादा का समय लगता है. सबसे बड़ी बात कि हवाई जहाज हर देश में नहीं बनते. इसे दुनिया के कुछ सबसे टॉप के ही देश बनाते हैं और उनसे ही छोटे छोटे देश हवाई जहाज खरीदते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -