बुलेट ट्रेन के एक डिब्बे की कितनी होती है कीमत?
ऐसे में आपके मन में एक विचार तो जरूर आया होगी कि आखिर एक बुलेट ट्रेन को बनाने में कितना खर्च आता होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको बता दें कि एक बुलेट ट्रेन को तैयार होने में कितना खर्च आता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, एक बुलट ट्रेन को बनाने में कुल 60,000 करोड़ का खर्च आता है.
वहीं देश में चलने वाली हाईस्पीड राजधानी ट्रेन की कीमत की बात करें तो ये तकरीबन 75 करोड़ रुपए के आस-पास आती है. एक बुलेट ट्रेन की कीमत में भारत 800 राजधानी ट्रेन खरीद सकता है.
वहीं यदि एक बुलेट ट्रेन को बनाने में यदि 60 हजार करोड़ का खर्च आता है तो आप सोच सकते हैं कि आखिर एक बुलेट ट्रेन के डिब्बे में भी करोड़ों रुपए ही खर्च होते हैं.
वहीं ट्रेन के इंंजन की बात करें तो इसकी कीमत अलग-अलग तरह से डिसाइड होती है. दरअसल ट्रेन के इंजन भी दो प्रकार के होते हैं. एक इलेक्ट्रिक और दूसरा वो जो डीज़ल से चलता है. इलेक्ट्रिक वाले इंजन को वैप-7 (WAP-7 ) कहते हैं, इसकी कीमत 12.38 करोड़ रुपए होती है. वहीं डीज़ल वाले इंजन को वैप-4डी (WDP-4D) कहते हैं, इसकी कीमत 13 करोड़ रुपए होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -