आईपीएल खिलाड़ी जितने में बिकते हैं, उसमें से कितने रुपये मिलते हैं?
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का आयोजन भारत में हर साल होता है. साल 2023 में कुल 10 टीमों के बीच खेल हुआ था. इसमें से हर एक टीम एक अलग राज्य को रिप्रजेंट करती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन टीमों के नाम की बात करें तो ये कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, सनराइज़र्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स हैं.
हर टीम अपने और से खेलने के लिए किसी भी खिलाड़ी को खरीद सकती है. इसके लिए बकायदा ऑक्शन कराया जाता है. इस ऑक्शन में एक-एक खिलाड़ी लाखों करोड़ों में बिकते हैं.
अब सवाल उठता है कि जो खिलाड़ी एक करोड़ में बिका क्या उसे पूरा एक करोड़ रुपये मिल जाता है. अगर नहीं, तो फिर इन खिलाड़ियों को कितना पैसा मिलता है. इसके साथ ही ये भी सवाल उठता है कि जो पैसा कटता है वो कैसे और कहां कटता है.
आपको बता दें, जब भी आईपीएल या किसी भी और लीग में ऑक्शन प्राइज मिलती है तो उसमें टीडीएस कटता है. इसे ऐसे समझिए कि सामान्य तौर पर भारतीय खिलाड़ियों को जितना पेमेंट मिलता है, उसका 10 फीसदी टीडीएस कटता है.
इसके अलावा इनकम टैक्स के नियमों के हिसाब से भी इन्हें टैक्स देना होता है, जो आपकी सलाना कमाई पर निर्भर करता है. हालांकि, टीडीएस की गणना सिर्फ ऑक्शन मनी के आधार पर होता है.
वहीं जो खिलाड़ी विदेशी होते हैं उनको 20 फीसदी टीडीएस देना होता है. हालांकि, विदेशी खिलाड़ियों को टीडीएस के अलावा और कोई टैक्स नहीं देना होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -