Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कितनी है हमारी धरती की उम्र? जवाब सुनकर हैरान रह जाएंगे आप
वैज्ञानिक धरती को लेकर आए दिन अलग-अलग रिसर्च का खुलासा करते हैं, जिनमें धरती की उम्र को लेकर भी रिसर्च चलती रहती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाउ स्टफ वर्क्स वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, धरती की असल उम्र का सदियों से लोग पता लगाने में जुटे हैं. सबसे पॉपुलर थ्योरी के अनुसार धरती की उम्र 450 करोड़ साल है.
हालांकि अलग-अलग समय पर धरती की उम्र को लेकर अलग-अलग अंदाजे लगाए जाते रहे हैं. ग्रीक दर्शशास्त्री ने धरती की उम्र असंख्य साल बताई थी.
इसके अलावा प्राचीन भारत के विद्वानों ने बिग बैंग जैसी घटना को देखते हुए उस दौर में धरती की उम्र को 190 करोड़ साल बताया था.
हालांकि 20वीं शताब्दी में इसका सटीक अंदाजा लगाया जा सका. 1953 में क्लेयर पैटर्सन ने आसमान से सदियों पहले गिरे उल्कापिंडों की जांच कर ये पाया कि धरती की असल उम्र 450 करोड़ साल है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -