कैसे इतनी तेज जलता है सुर्य, Nasa ने किया खुलासा
आपने अक्सर सुना होगा कि आग जलने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत होती है, लेकिन वैज्ञानिकों के अनुसार, स्पेस में तो कोई ऑक्सीजन नहीं है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसी वजह से स्पेस में जीवन संभव नहीं है, लेकिन फिर भी स्पेस में सूर्य बिना ऑक्सीजन के जल रहा है. आखिर ये हो कैसे रहा है. अब अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने इसका जवाब खोज निकाला है.
नासा के अनुसार, सूर्य जलता नहीं है, जैसा कि हम आग में लकड़ियों या कागज जलाने के बारे में सोचते हैं. बल्कि सूर्य चमकता है क्योंकि ये गैस का एक बहुत बड़ा गोला है.
साथ ही इसके मूल में परमाणु संलयन नामक प्रक्रिया हो रही है. परमाणु संलयन तब होता है जब एक प्रोटॉन दूसरे प्रोटॉन से इतनी जोर से टकराता है कि वे आपस में चिपक जाते हैं और कुछ ऊर्जा भी छोड़ते हैं.
ये ऊर्जा फिर आसपास की अन्य सामग्रियों जैसे अन्य प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉनों आदि को गर्म कर देती है. ये तापमान काफी ज्यादा होता है और तारे के केंद्र या कोर से बाहर की ओर जाता दिखता है. एक समय ऐसा भी आता है कि ये तारे की सतह को छोड़ देता है और अंतरिक्ष में फैल जाता है.
यहीं पर ये तापमान ऊष्मा और प्रकाश में बदल जाता है. जैसा कि हम सब जानते हैं कि सूर्य की तरह तारे प्रकाश और ऊर्जा उत्सर्जित करते हैं. वहीं सूर्य में हाइड्रोजन विलीन होकर हीलियम में बदल जाती है. इसलिए बिना ऑक्सीजन के बिना सूर्य चमकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -