पका हुआ और मीठा पपीता खरीदना चाहते हैं, तो दुकान पर ही चेक कर लें ये चीजें
जब पपीता पक जाता है, तो उसपर पीले रंग की धारियां बन जाती हैं. अगर पपीते पर पीले या नारंगी रंग की एक भी धारी न दिखे तो उसे ना खरीदें. ऐसा पपीता मीठा नहीं होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपपीते को उसके निचले हिस्से से दबा कर देखें. अगर वह दब रहा है तो भी ऐसे पपीते को ना खरीदें. क्योंकि वह अंदर से सड़ा हो सकता है.
अगर पपीते के निचले या ऊपरी हिस्से पर फंगस लगा है तो उसे ना खरीदें. क्योंकि, यह बीमारी की वजह भी बन सकता है.
पपीता खरीदने से पहले उसकी महक लें. पपीते से अगर मीठी खुशबू आ रही है तो वह जरूर अंदर से पका हुआ और मीठा होगा.
पपीता खरीदते समय उसके छिलके को भी दबा कर देखें. भले ही पपीता पीला दिख रहा हो, लेकिन अगर उसका छिलका सख्त लग रहा है तो समझ लें कि वह अभी पका नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -