एक्सप्लोरर
River Water Quality Measurement: कैसे चेक होती है बहती हुई नदी के पानी की क्वालिटी, किन-किन चीजों का लगाते हैं पता?
River Water Quality Measurement: हाल ही में महाकुंभ के दौरान गंगा नदी के पानी की क्वालिटी को नापा गया था. लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर बहते हुए पानी की क्वालिटी को कैसे नापा जाता है. आइए जानें.

River Water Quality Measurement: साफ स्वच्छ नदी को किसी भी राज्य, शहर या देश की जीवनधारा माना जाता है. अगर पानी न हो तो जीवन संभव नहीं है. ऐसे में हर शहर के लिए एक साफ नदी होनी जरूरी है. हमारे देश में तमाम नदियां हैं. कुछ नदियां तो आप भारत के नक्शे पर साफ तौर पर देख सकते हैं, लेकिन कुछ नदियां ऐसी हैं, जो कि हैं तो लेकिन नक्शे पर दर्ज नहीं हैं. भारत में नदियों को पवित्र मानते हैं, इसलिए यहां नदियों की पूजा भी की जाती है, इसमें स्नान किया जाता है. पूजा के नाम पर लोग इसमें गंदगी फैलाने से भी बाज नहीं आते हैं, जिससे नदियां प्रदूषित हो जाती हैं.
1/7

हाल ही में जब महाकुंभ हुआ था तब करोड़ों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा नदी में स्नान किया था, जिसके बाद संगम के पानी को लेकर सवाल उठने लगे. नेशनल पॉल्यूशन बोर्ड कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट ने कहा कि गंगा का पानी प्रदूषित हो चुका है.
2/7

हालांकि बाद में रिपोर्ट आई कि नदी का पानी साफ है. लेकिन आखिर पानी की शुद्धता की जांच कैसे की जाती है. चलिए इसके बारे में थोड़ा विस्तार से जानें.
3/7

बहती हुई नदी के पानी की क्वालिटी चेक करने के लिए कई तरीके हैं, जिनमें TDS मीटर, टेस्ट स्ट्रिप्स और लैब से जांच भी शामिल हैं.
4/7

TDS मीटर को टोटल डिजॉल्व सॉलिड्स के नाम भी जानते हैं. यह उपकरण पानी में घुले हुए खनिजों और लवणों की मात्रा को मापता है, जो पानी की शुद्धता के लिए अच्छा संकेत देता है.
5/7

दूसरी विधि होती है टेस्ट स्ट्रिप्स. ये पानी में विभिन्न रसायनों और अशुद्धियों की उपस्थिति का पता लगाने के लिए एक तुरंत और आसान तरीका है, लेकिन वो प्रयोगशाला जांच की तरह सटीक नहीं होती.
6/7

एक होती है लैब टेस्ट विधि. इस विधि के जरिए पानी के नमूनों को लैब में जांच के लिए भेजा जाता है. यहां वे अलग-अलग परीक्षणों से गुजरते हैं, जैसे कि pH लेवल, जीवाणु और अन्य रसायनों की जांच की जाती है.
7/7

इसके अलावा पानी की पारदर्शिता भी स्वच्छा का एक अच्छा संकेत होती है. पानी के रंग, खुशबू और स्वाद के जरिए भी इसकी क्वालिटी का पता किया जा सकता है.
Published at : 17 Mar 2025 05:10 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement


प्रफुल्ल सारडाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion