असली और नकली हीरे की पहचान कैसे करें, जानिए क्या है सही तरीका
असली हीरे की बनावट अंदर से ऊबड़ खाबड़ होती है. यानी उसके अंदर की बनावट चिकनी नहीं होती है. असली हीरे में कुछ ना कुछ खांचे होते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं अगर आप नकली हीरे को देखेंगे तो वह अंदर से एक दम चिकना होता है. इसके आर पार आप आराम से देख सकते हैं.
कुछ तरीके इंटरनेट पर और बताए गए हैं. उनमें से एक तरीका ये है कि अगर आप हीरे को अखबार पर रखें और उसके पार अखबार पर लिखे अक्षरों को पढ़ने की कोशिश करें. अगर आपको अक्षर टेढ़े मेढ़े दिखें तो इसका मतलब है कि हीरा नकली है.
वहीं अगर आपका हीरा असली है तो जब हीरे को पराबैंगनी किरण में देखेंगे, तो वह हीरा नीली रौशनी के साथ चमकेगा.
लेकिन अगर पराबैंगनी किरण में देखने पर आपके हीरे से हलकी पीली हरी या फिर स्लेटी रंग की रौशनी निकले तो समझ लीजिये की ये हीरा नकली है.
एक बात और कहा जाता है कि असली हीरा पानी में डालते ही डूब जाता है, जबकि नकली हीरा पानी के ऊपर तैरने लगता है. हालांकि, ये तभी मुमकिन है जब नकली हीरा प्लास्टिक ग्लास का बना हो.
नकली और असली हीरे की पहचान आप उसकी मजबूती से भी कर सकते हैं. कहा जाता है कि अगर असली हीरा है तो उसे तोड़ने में आपकी हालत खराब हो जाएगी. जबकि, अगर हीरा नकली है तो वो बड़ी आसानी से टूट जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -