मोर पंख देखकर घर से भाग जाती हैं छिपकली! इस बात में कितनी सच्चाई, क्या कहता है विज्ञान?
घर की दीवारों पर चलती हुई छिपकलियां देख लोगों को डर रहता है कि कहीं ये चलते-चलते उनके ऊपर ही न गिर जाए. इनको घर से भगाने के लिए लोग अलग-अलग तरह के तरीके आजमाते हैं. इन्ही में से एक तरीका यह है कि लोग अपने घरों में मोरपंख लगाकर रखते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसा कहा जाता है कि मोरपंख को देखकर छिपकलियां डरती हैं और घर में जिस जगह मोरपंख लगा होता हैं घर के उस हिस्से में छिपकलियां नहीं आती हैं. क्या सच में छिपकली मोर के पंख से डरती हैं या फिर यह हमारी मानसिकता मात्र है? आइए जानते हैं.
कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि छिपकलियां मोर पंख से इसलिए डरती हैं, क्योंकि मोर के पंख के ऊपरी हिस्से पर जो डिजाइन होता है वह एक आंख की तरह लगता है, जिसे छिपकली किसी बड़े जानवर की आंख समझती हैं और इससे डर कर भाग जाती हैं.
वहीं, कुछ लोगों का कहना यह भी है कि मोरपंख से ऐसी विशेष गंध निकलती है, जिससे छिपकलियां इससे दूर ही रहती हैं.
ऐसा भी कहा जाता है कि मोर खुले में छिपकलियों को खा जाते हैं, तो ऐसे में कई कीट पतंगे मोर से डरते हैं और इससे दूर ही रहते हैं. उन्ही में से छिपकली भी एक है.
हालांकि, अभी तक वैज्ञानिक आधार पर इसके पीछे का स्पष्ट कारण नहीं मिल पाया है और ना ही इस बात का ठोस वैज्ञानिक सबूत मिला है कि सच में छिपकलियां मोर पंख से डर कर घर से भाग जाती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -