एक्सप्लोरर
लिफ्ट में ऊपर-नीचे तीर वाले दो बटन होते हैं... जानिए कब-कौनसा दबाना चाहिए? बहुत लोग करते हैं ये गलती
How to use lift Button: लिफ्ट के आगे जो बटन लगे होते हैं, उनका अक्सर लोग गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं. तो आज हम आपको बताते हैं कि किस वक्त कौनसा बटन दबाना चाहिए.

लिफ्ट ऑपरेट करने के लिए दो बटन लगे होते हैं.
1/5

लिफ्ट यूज करने का सही तरीका क्या है- पहले तो आपको बता दें कि इन बटन को कॉल बटन कहते हैं. एक साथ दोनों बटन दबाना सही प्रेक्टिस नहीं होती है और अक्सर लोग ये गलती करती है.
2/5

कब दबाना चाहिए ऊपर वाला बटन- पहले आपको बताते हैं कि किस स्थिति में आपको ऊपर तीर वाला बटन दबाना चाहिए. जब भी आप अपने से ऊपर वाले फ्लोर पर जाना चाहते हैं तो ऊपर तीर वाला बटन दबाना चाहिए. चाहे लिफ्ट की केबिन कहीं भी हो, आपको अपने गंतव्य के हिसाब से कॉल बटन ऑपरेट करना चाहिए.
3/5

जैसे मान लीजिए आप 5वें फ्लोर पर हैं और आपको इससे ऊपर वाले किसी फ्लोर पर जाना है तो आपको ऊपर वाला बटन दबाना चाहिए. कई लोग ये देखते हैं कि अगर लिफ्ट 8वें फ्लोर पर हैं और आप 5वें फ्लोर पर हैं और आपको 10वें फ्लोर पर जाना है तो लिफ्ट की केबिन के हिसाब से उसे नीचे बुलाने के हिसाब से नीचे वाला बटन दबाते हैं, जो गलत है.
4/5

कब दबाना चाहिए नीचे तीर वाला बटन- अगर आप अपने मौजूदा फ्लोर से नीचे वाले फ्लोर पर जाना चाहते हैं तो नीचे वाला बटन दबाना चाहिए. आपको इस बात का ध्यान नहीं रखना है कि आखिर उस वक्त लिफ्ट की केबिन कहां है.
5/5

आपको अपने टारगेट के हिसाब से बटन दबाना चाहिए. कॉल बटन को लिफ्ट की करंट पॉजिशन के हिसाब से ऑपरेट नहीं करना चाहिए बल्कि जहां आपको जाना है, उसके हिसाब से बटन दबाना चाहिए.
Published at : 06 Jul 2023 10:43 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रामधनी द्विवेदीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion