WHO कैसे रखता है सभी देशों पर नजर, जानिए वायरस फैलने पर कैसे करता है काम
जब भी कोई वायरस या बीमारी फैलती है कि तो एक सवाल उठता है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन इसको रोकने के लिए क्या काम करता है. वहीं स्वास्थ्य संगठन को इसकी सटीक जानकारी कैसे मिलती है. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के कर्मचारी 194 सदस्य देशों के साथ छह क्षेत्रों में 150 से ज़्यादा कार्यालयों में काम करते हैं. सभी देशों में डब्ल्यूएचओ के कर्मचारियों द्वारा वायरस समेत किसी भी अन्य बीमारी को लेकर मुख्यालय रिपोर्ट भेजी जाती है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के 194 सदस्य देशों के सदस्यों में भारत भी एक सदस्य देश है. बता दें कि भारत में डब्ल्यूएचओ का भारतीय मुख्यालय दिल्ली में है. यहां बैठने वाले कर्मचारी सभी रिपोर्ट्स और स्वास्थ्य से जुड़ी स्थितियों पर नजर रखते हैं.
इतना ही नहीं सभी देशों में बने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के ऑफिस अपनी रिपोर्ट डब्ल्यूएचओ के मुख्यालय जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड तक भेजते हैं. वहीं डब्ल्यूएचओ द्वारा बनाए गये मानदंड और मानक को हर देश को मानना होता है.
जानकारी के मुताबिक डब्ल्यूएचओ के सदस्य देशों में 150 ऑफिस हैं, जहां से ये संगठन सभी स्वास्थ्य संबधी समस्याओं और नए फैलते वायरस पर नजर रखता है. ये संगठन मुख्य रूप से इन्फ्लूएंजा और एचआईवी जैसी संक्रामक रोग और कैंसर और हृदय रोग जैसी गैर-संक्रामक बीमारियों, स्वच्छ पानी की समस्या और कुपोषण से लड़ने में विश्व की मदद करता है. इतना ही नहीं ये संगठन लगातार रिसर्च करके नए गाइडलाइंस भी बनाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -