Windmills: धीमे घूमकर भी बिजली बना देती है पवनचक्की, तो क्या घर पर पंखा लगाकर आप भी बना सकते हैं इलेक्ट्रिसिटी?
नवीकरणीय ऊर्जास्रोत धरती पे भारी मात्रा में उपलब्ध हैं. इसमें सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, जलविद्युत ऊर्जा, बायोगैस, जैवईंधन, आदि शामिल हैं. पवन ऊर्जा में पवन चक्कियों की मदद से ऊर्जा बनाई जाती है. आइए पवन चक्की के कंस्ट्रक्शन के बारे में जानते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपवनचक्की के ब्लेड्स (Wind Turbine Blades): ब्लेड्स को रोटर ब्लेड्स कहते है. ये पवनचक्की का एक महत्वपूर्ण भाग हैं, जो हवा के साथ घूमते हैं. इनका डिजाइन और आकार Air Foil तकनीक को ध्यान में रखकर बनाया जाता है.
जनरेटर (Generator): यह ब्लेड से मिलने वाली मेकैनिकल एनर्जी को इलेक्ट्रिकल एनर्जी में रूपांतरित करता है. आसान शब्दों में कहें तो यही इलेक्ट्रिसिटी बनाता है. इलेक्ट्रिसिटी बनाने के लिए जनरेटर को बहुत तेज स्पीड से घुमाना पड़ता है. यह स्पीड लगभग 1800 RPM होती है. पवनचक्की के ब्लेड्स को स्पीड करीब 10 से 20 RPM होती है. ऐसे में अगर ब्लेड्स को डायरेक्ट जेनरेटर से जोड़ेंगे तो बिजली नहीं बन पाएगी. इसलिए इन दोनों के बीच में Gearbox का इस्तेमाल किया जाता है.
गियरबॉक्स (Gearbox): इसका इस्तेमाल गति को कम या ज्यादा करने के लिए किया जाता है. पवनचक्की में यह ब्लेड्स से मिलने वाली स्पीड को बढ़ा देता है. इसका अनुपात 90:1 तक होता है. यानी अगर गियरबॉक्स को 1 रोटेशन दिया जायेगा तो यह आउटपुट में 90 रोटेशन देगा. यानी यह ब्लेड्स से मिलने वाली स्पीड को 90 गुना बढ़ा देता है.
चूंकि पवनचक्की के ब्लेड्स की स्पीड 20 RPM होती है. ऐसे में गियरबॉक्स इसे 20*90 = 1800 RPM करके जेनरेटर तक भेज देता है. जिससे जेनरेटर बिजली बनानी शुरू कर देता है. जिसे केबल के माध्यम से Base की तरफ ट्रांसफर कर दिया जाता है. जहां ट्रांसफार्मर लो वोल्टेज को हाई High वोल्टेज में रूपांतरित कर देता है.
घर पर पंखा लगाकर बिजली नहीं बनाई जा सकती है, क्योंकि जेनरेटर को घुमाने के लिए बहुत तेज और ताकतवर स्पीड की जरूरत होती है. जो उसे गियरबॉक्स और पवनचक्की के बड़े-बड़े ब्लेड्स से मिलती है.
ब्रेक (Brakes): पवनचक्की में स्पीड को कंट्रोल करने के लिए ब्रेक भी होता है. आंधी या तूफान आने की स्तिथि में ब्लेड्स को बहुत ज्यादा तेजी से घूमने से रोकने के लिए पवनचक्की में ब्रेक लगाए जाते है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -