क्या आप जानते हैं शरीर के किस हिस्से में कभी आग नहीं लगती है?
दरअसल, आज हम आपको बताते हैं कि बॉडी के वो कौन-कौन से पार्ट हैं, जो आग में भी जलते नहीं है. शरीर के काफी हिस्से आग में राख बन जाते हैं, लेकिन कुछ हिस्से आग में रहने के बाद भी वैसे ही रहते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉडी में अधिकतर अंग, मसल्स और स्किन काफी तेजी से जल जाते हैं. कई हड्डियां भी जनकर राख हो जाती है और कुछ हड्डियां नहीं जल पाती हैं और उन्हें जलाने के लिए काफी ज्यादा टेम्प्रेचर की आवश्यकता होती है.
हालांकि, बॉडी में दांत एक ऐसा हिस्सा है, जो आग में भी नहीं जलते हैं. जब किसी के शरीर को मरने के बाद जलाया जाता है तो उसके शरीर में सिर्फ दांत ही बचते हैं. दांत ही सिर्फ एक ऐसा हिस्सा होता है, जिन्हें आसानी से पहचाना जा सकता है.
दांत कैल्शियम फॉस्फेट से बने होते हैं और इस वजह से उनमें आग नहीं लगती है और पूरा शरीर जल जाने के बाद भी ये बचे रह जाते हैं.
दांत के अलावा कई हड्डियां भी कम तापमान में नहीं जल पाती है और आग लगने के बाद भी हड्डियां बची रहती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -