डेड इंसान भी सुन सकता है आपकी आवाज, पढ़िए मौत से जुड़े कुछ डराने वाले तथ्य
किसी इंसान की मृत्यु पास आने पर उसका शरीर काम करना बंद करने लगता है. सबसे पहले उसकी सांसें बंद होती हैं. इसके बाद दिल की धड़कन थम जाती है. पांच मिनट बीत जाने के बाद शरीर में ऑक्सीजन की कमी होने लगती है, जिसके चलते सेल्स डेड होना शुरू हो जाती हैं. इस सिचुएशन को 'प्वाइंट ऑफ नो रिटर्न' कहा जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक रिसर्च बताती है कि मृत्यु आने पर सभी सेंसेज काम करना बंद कर देते हैं तो इसके लगभग दो मिनट बाद तक भी कान में आवाज आती रहती है. ये आवाजें दिमाग तक पहुंचती हैं. हालांकि, मोटर स्किल खत्म होने की वजह से इंसान इन आवाजों का रिस्पॉन्स नहीं कर पाता है.
इसके अलावा, मृत्यु के बाद बाल और नाखूनों की कोशिकाएं भी एक्टिव रहती हैं. ऐसे में, किसी के मर जाने के बाद भी उसके बाल और नाखून बढ़ते रहते हैं. कुछ लोगों में पाया गया है कि मरने के बाद उनकी दाढ़ी बढ़ जाती है.
मरने के बाद शरीर का तापमान हर घंटे 1.5 डिग्री कम होता रहता है. मृत्यु हो जाने पर भी किसी इंसान की त्वचा 24 घंटे से ज्यादा समय तक जीवित रहती है. दरअसल, मरने के बाद भी कुछ कोशिकाएं अपना काम करती रहती हैं, जिससे त्वचा लिविंग बनी रहती है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि किसी के मर जाने के बाद उसका किडनी लिवर और दिल 6 घंटे तक ज़िंदा रहता है. इसके अलावा, एक स्टडी में खुलासा हुआ था कि इंसानी डीएनए मृत्यु के बाद ही ज्यादा एक्टिव होता है. इससे ज्यादा मात्रा में प्रोटींस बनने लगते है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -