एक्सप्लोरर
इंसान कुर्सी पर झपकी लेने भर से गिर पड़ता है, लेकिन पक्षी पेड़ पर सोते वक्त भी नहीं गिरते? जानें साइंस
इंसान कुर्सी पर झपकी लेने भर से गिर पड़ता है, लेकिन पक्षी पेड़ पर सोते वक्त भी नहीं गिरते? आज की स्टोरी में इसके पीछे का साइंस जानेंगे.

पक्षी कैसे सोते हैं?
1/5

पक्षी जब भी सोते हैं तो अपनी एक आंख खोलकर सोते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि सोते वक्त भी उनके दिमाग का एक हिस्सा एक्टिव रहता है. अगर उनकी दांयी आंख खुली हो तो इसका मतलब है कि उनका बांया दिमाग एक्टिव है. हालांकि, कुछ परिस्थितियों में ही पक्षी इस तरह सोते हैं.
2/5

अगर आपने घर में तोता, गोरौया या किसी भी पक्षी को पालकर रखा है, तो सोते वक्त उनके हाव-भाव को गौर से देखें. अगर वे भी एक आंख खोलकर या सोते वक्त भी अगर उनका बदन जकड़ा हुआ नजर आए तो इसका मतलब है कि या तो वह बीमार है या फिर उसे आपके घर में खतरा महसूस हो रहा है.
3/5

आमतौर पर पक्षी आंख खोलकर तभी सोते हैं दब उन्हें आसपास खतरा महसूस होता है. लेकिन कुछ पक्षी ऐसे होते हैं जिनकी तीन-तीन पलक (eyelid) होते हैं. एक पलक झपकने के लिए, दूसरा पलक आंखों की सफाई के लिए और तीसरा पलक सोने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए बाहरी पलक को गिराए बिना ही उल्लू अपनी अंदरूनी पलक के सहारे झपकी ले लेते हैं.
4/5

ट्रेन या बस में खड़े-खड़े या सीट पर बैठे हुए भी अगर हमारी आंख लग जाए तो हमारा बैलेंस बिगड़ जाता है और हम लड़खड़ाकर आगे की ओर गिर जाते हैं. लेकिन पक्षी गहरी नींद में भी पेड़ से नहीं गिरते. ऐसा इसलिए संभव है, क्योंकि उनमें यह खूबी है कि जब भी वे सोने के लिए डाल पर बैठते हैं तो उनका पैर पूरी तरह टाइट हो जाता है और उनके तलवे पेड़ को जकड़ लेते हैं.
5/5

अब जब तक वह पक्षी खड़ा नहीं होता, उसके तलवे पेड़ से अलग नहीं होंगे. इस वजह से पक्षी सोते वक्त भी अपनी रक्षा करने में दक्ष हैं.
Published at : 06 Dec 2023 12:43 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
क्रिकेट
नौकरी
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion