किसी की सैलरी पांच करोड़ सालाना तो कितना लगेगा टैक्स, क्या इनके लिए कोई अलग नियम?
देश में हर साल वित्तीय वर्ष में टैक्स स्लैब में बदलवा होता है. इस दौरान कई लोगों को इससे फायदा होता है, तो कई लोगों पर बोझ बढ़ता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज हम आपको बताएंगे कि अगर किसी व्यक्ति की सैलरी 5 करोड़ रुपये है, तो उसे कितना टैक्स देना पड़ता है. क्या करोड़ों में सैलरी पाने वाले लोगों के लिए कोई अलग नियम होता है.
बता दें कि अभी इनकम टैक्स की नई रीजीम में सालाना 3 लाख रुपये तक इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगता है. वहीं से 3 से 7 लाख कमाने वालों की इनकम पर 7 फीसदी टैक्स लगता है. हालांकि सरकार सेक्शन 87 ए के तहत 7 लाख रुपये के इनकम वालों को छूट देती है.
वहीं 7 लाख से 10 लाख इनकम वालों को 10 फीसदी टैक्स देना होता है. वहीं 10 साल से 12 लाख इनकम वालों को 15 फीसदी टैक्स देना होता है.
इसके अलावा अभी के टैक्स स्लैब के मुताबिक 12 लाख से 15 लाख के बीच वालों को 20 फीसदी टैक्स देना होता है और सालाना 15 लाख से ज्यादा वालों को 30 फीसदी है.
अब सवाल ये है कि 5 करोड़ सालाना कमाने वालों को कितना टैक्स देना होगा. बता दें कि सालाना 15 लाख से ज्यादा कमाने व्यक्ति भी 30 फीसदी ही टैक्स देगा. करोड़ों रुपये सैलरी कमाने वालों के लिए कोई अलग से नियम लागू नहीं होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -