365 दिन नहीं नहाया तो क्या होगा शरीर का हाल और कैसे दिखेंगे आप?
इसमें कोई दो राय नहीं है कि यदि कोई व्यक्ति लंबे समय तक नहीं नहाता है तो उसके शरीर से तेज बदबू आने लगेगी, लेकिन इसके अलावा भी ऐसी कई चीजें होंगी जिसके बारे में आपने नहीं सोचा होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल यदि कोई व्यक्ति लगातार एक साल तक नहीं नहाता है तो उसके शरीर की बदबू झेलने लायक़ नहीं होती. ये बदबू शरीर के ऊपर गंदगी की कई परतों के बन जाने और उस पर जमा बैक्टीरिया के साथ त्वचा को हो रहे नुकसान से आएगी.
एक साल यदि कोई नहीं नहाता है तो उस व्यक्ति के ऊपर स्ट्रेटम कॉर्नियम या मृत त्वचा का निर्माण होने लगता है.
इसमें एक प्रोटीन का निर्माण भी शामिल है जो हमारी स्कीम पैदा करती है. इस प्रोटीन में एक अजीब तरह की गंध होती है. जो हमारे पसीने के साथ बैक्टेरिया मिल जाने पर आती है.
वहीं लगातार नहीं नहाने से शरीर पर भूरे रंग के गुच्छे जमने लगते हैं और शरीर का रंग भूरा या काला नज़र आने लगता है. इसके साथ ही नहीं नहाने से सिर में खुजली, मुंहासे जैसी चीजें होने का ख़तरा बढ़ जाता है. साथ ही कई तरह की त्वचा संबंधी बीमारियां भी आपको जकड़ सकती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -