यहां चूहा पालना है तो लेनी पड़ती है सरकार से इजाजत... जानिए कौन-सा है ये देश
कहा जाता है कि कनाडा के कुछ इलाकों में गुरुत्वाकर्षण का स्तर दूसरे इलाकों के मुकाबले बहुत कम है, इन हिस्सों में हवा में उड़ने का अनुभव भी होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकनाडा में चूहा पालना बहुत ही मुश्किल है, क्योंकि यहां चूहा पालने के लिए सरकार से परमिशन लेनी पड़ती है. कनाडा में जिंदा चूहे को बेचना या मारना भी गैरकानूनी माना जाता है.
कनाडा में बहुत सारी झीलें हैं, इसलिए इसे झीलों का देश भी कहा जाता है. माना जाता है कि दुनिया लगभग 20 फीसदी पानी कनाडा की झीलों में ही पाया है. साथ ही यह भी माना जाता है कि इन झीलों की वजह से ही कनाडा का पानी मिनरल वॉटर से भी ज्यादा साफ है.
कनाडा दुनिया के सबसे ठंडे देशों में होती है. यहां इतनी ठंड पड़ती है कि समुद्र और झीलों का पानी भी जम जाता है और वहां के लोग उसपर आइस हॉकी से मजा करते हैं.
कनाडा के 7821 किलोमीटर लंबे ट्रांस-कनाडा हाईवे को दुनिया के सबसे लंबे राजमार्गों में से एक माना जाता है. ट्रांस-कनाडा हाईवे एक अंतरमहाद्वीपीय संघीय-प्रांतीय राजमार्ग प्रणाली है और यह अटलांटिक महासागर से लेकर प्रशांत महासागर तक कनाडा के सभी प्रांतों से होकर गुजरती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -