इस आइलैंड पर रहते हैं सिर्फ सांप, इन सांपों के जहर का ब्लैक मार्केट में खूब डिमांड
आज हम आपको एक ऐसे आइलैंड के बारे में बताएंगे, जहां सिर्फ सांप ही सांप पाए जाते हैं. आम इंसान इस आइलैंड पर जाने से भी डरते हैं, क्योंकि यहां कई जहरीले सांप भी पाए जाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएल्हा दा क्विमादा ग्रैंड नाम के आइलैंड को स्नेक आइलैंड भी कहते हैं. यहां पर कई प्रजाति के सांप पाए जाते हैं. आम इंसानों की इस द्वीप पर जाने की हिम्मत भी नहीं होती है, क्योंकि ये जगह सांपों का बसेरा है.
इस आइलैंड पर हजारों की संख्या में विषैले सांप पाए जाते हैं. कुछ सांपों के जहर इतना खतरनाक है कि वो इंसानों का शरीर भी पिघला सकते हैं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक एल्हा दा क्विमादा ग्रैंड को स्नेक आइलैंड कहा जाता है. यहां ज़हरीले वाइपर स्नेक रहते हैं, वो भी 2000 से 4000 तक की संख्या में रहते हैं. ये जगह ब्राज़ील में साओ पाउलो कोस्ट से 90 मील की दूरी पर है. इस जगह पर जाना अवैध है.
यहां पर वाइपर स्नेक की सबसे खतरनाक प्रजाति लेंसहेड वाइपर्स रहते हैं. एल्हा दा क्विमादा ग्रैंड का मतलब भयानक अग्नि का द्वीप होता है. ये नाम भी इसे इसलिए दिया गया है, क्योंकि पहले यहां सांपों को भगाने के लिए आग जलाकर लोग जाते थे.
इस जगह पर कुछ लोग अवैध तरीके से सांपों को पकड़ने के लिए जाते हैं. क्योंकि वाइपर स्नेक की ब्लैक मार्केट में कीमत 24 लाख 31 हज़ार रुपये से भी ज्यादा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -