इन देशों में कार मेंटेन करने में ही लोगों के छूट जाते हैं पसीने, इतने रुपये हो जाते हैं खर्च
हमारे देश में कार मेंटेन करने के सालाना लगभग 1,19,969 रुपये तक खर्च हो जाते हैं. हालांकि ऐसे कई देश हैं जहां कार मेंटेन करना इनसे भी ज्यादा महंगा पड़ता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन देशों में कार मेंटेन करने के सालाना 6,28,835 रुपये तक खर्च हो जाते हैं. तो चलिए आज उन देशों के बारे में जानते हैं जहां कार मेंटेन करने में ही लोगों के पसीने छूट जाते हैं.
आयरलैंड उन देशों में शामिल है जहां कार मेंटेन करना काफी महंगा पड़ता है. यदि आप इस देश में कार खरीदते हैं तो सालाना आपको 5,41,543 रुपये का खर्च आ जाता है.
कनाडा में भी कार मेंटेन करना काफी मंहगा पड़ता है. इस देश में कार मेंटेनेंस पर लोग हर साल 5,10,626 रुपये तक खर्च कर देते हैं.
नॉर्वे भी कार मेंटेनेंस के लिए काफी मंहगा देश माना जाता है. इस देश में कार मेंटेन करने के लिए सालाना 5,08,127 रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -