यहां सेल्फी ली तो पक्का कटेगी जेब, लोगों ने इसे ही बना लिया कमाई का तरीका
दरअसल इस गांव में अगरबत्तियों का एक बड़ा उद्योग है. जहां रंगबिरंगी अगरबत्तियां बनाई जाती हैं. ये अगरबत्तियां जब बाहर सुखनेे के लिए रखी जाती हैं तो इनकी सुंदरता देखते ही बनती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजिसके चलते यहां फोटो खिंचवाने वालों की होड़ लगने लगी है. वियतनाम की राजधानी हनोई के पास स्थित कांग फू चाउ गांव में सुुबह से हजारों की संख्या में रंगी हुई अगरबत्तियां रख दी जाती हैं.
यहां एक व्यक्ति को सेल्फी लेने या पिक्चर क्लिक करवाने के लिए लगभग 50,000 डॉन्ग यानी 160 रुपए देने होते हैं. जिसके बाद वो जितनी चाहे उतनी तस्वीरें ले सकता है.
जबकि अगबत्तियों का एक पैकेट काफी कम कीमत लगभग 50 सेंट यानी 1.25 पैसे में आ जाता है.
इस तरह गांव वालों की ज्यादातर कमाई अगरबत्तियों की जगह इनके साथ सेल्फी लेने वालों से होने लगी है. यहां अगरबत्तियों का व्यापार अच्छा खासा फलफूल रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -