बच्चों को जन्म देने के बाद मर जाते हैं ये 5 जीव, देखिए लिस्ट
सेक्रोपिया मोथ उत्तरी अमेरिका में पाए जाने वाले सबसे बड़े मोथ हैं. इनके पंख 6 इंच तक चौड़े होते हैं. एडल्ट होने और मोथ बनने के बाद उनका जीवन मुश्किल से एक सप्ताह तक का रहता है और अंडे देने के बाद इनकी मौत हो जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमेफ्लाई का जीवन बहुत छोटा, कुछ ही दिनों का ही होता है, जो अंडे और लार्वा के रूप में गुजरता है. जब ये एडल्ट बन जाती है तो मेटिंग और अंडे देने के बाद इनकी मौत हो जाती है.
हूबर्ट केल्प, जो भारतीय महासागर की गहराई में पाये जाते हैं, एक प्रकार के समुंद्री शैवाल जैसे होते हैं. इनका जीवनकाल केवल एक ही बच्चे की प्रजनन प्रक्रिया तक सीमित रहता है, जिसके बाद वे मर जाते हैं.
सेमेलेशन एक प्रकार के समुंद्री कीड़े होते हैं जो अपने जीवनकाल में बच्चों को जन्म देने के बाद मर जाते हैं. ये कीड़े समुंद्र की गहराइयों में पाए जाते हैं और इनकी प्रजनन प्रक्रिया बहुत अद्भुत होती है.
ओक्टोपस भी एक ऐसा जीव हैं जो बच्चों के जन्म देने के बाद मर जाता है. मादा ओक्टोपस अपने बच्चों की देखभाल करती है और एक बार अंडे फूट जाने पर थकावट के कारण आमतौर पर वह मर जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -