सरस्वती ही नहीं, ये नदियां भी बहती हैं जमीन के नीचे
माइकल डैनिनो ने फ्रेंच प्रोटो-हिस्टोरियन के रूप में सरस्वती नदी की शोध की, जिससे सुझाव आया कि भूगर्भीय बदलाव से इसका विलुप्त होना संभावित है. कुछ लोग आज भी मानते हैं कि सरस्वती नदी धरती के नीचे बहती है. दुनिया भर में कई ऐसी नदियां हैं जो भूमि के नीचे बहती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमिस्ट्री रिवर, इंडियाना: अमेरिका के इंडियाना में 'मिस्ट्री रिवर' नामक एक अंडरग्राउंड नदी है, जिसे 19वीं शताब्दी से जाना जाता है. 1940 के बाद सरकार ने इसे आम लोगों के लिए खोला.
पर्टो प्रिंसेसा नदी, फिलीपींस: यूनेस्को की तरफ से विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल किए जाने वाली पर्टो प्रिंसेसा नदी की लंबाई पांच मील है. यह नदी खूबसूरत गुफाओं से होकर बहती है और समंदर में मिल जाती है.
सैंटा फे नदी, फ्लोरिडा: यह अमेरिका के उत्तरी फ्लोरिडा में स्थित है और लगभग 121 किलोमीटर तक बहती है. यह नदी जमीन के नीचे से भी बहती है और एक बड़े सिंकहोल से गिरती है.
रियो कैमू नदी, पोर्टो रिको: पोर्टो रिको में स्थित रियो कैमू नदी को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अंडरग्राउंड नदी माना जाता है, जो करीब एक लाख वर्ष पुरानी गुफाओं से होकर बहती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -