Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सिर्फ अपनी आवाज से ही इंसान को बहरा कर सकते हैं ये जीव, सह नहीं पाएंगे इनकी तेज आवाज!
जीवों में सबसे तेज आवाज उत्पन्न करने वाला जीव स्पर्म व्हेल (Sperm whale) है. यह उच्चतम 230 डेसिबल तक की अत्यधिक तीव्र ध्वनि निकाल सकती है, जबकि ब्लू व्हेल 188 डेसिबल तक की ध्वनि उत्पन्न करती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटाइगर पिस्टल झींगा (Tiger Pistol Shrimp) 200 डेसिबल से भी अधिक तेज आवाज का उत्पादन कर सकता है, यह बंदूक की गोली से भी अधिक तेज होता है. भूमध्य सागर में पाए जाने वाले झींगे आमतौर पर शांत रहते है.
तीसरे स्थान पर बुलडॉग बैट (Bulldog Bat) है, जो एक प्रकार की चमगादड़ होती है. यदि इस प्रजाति को पूरी शक्ति से चिल्लाने की आवश्यकता हो, तो यह 140 डेसिबल से भी अधिक तेज आवाज उत्पन्न कर सकती है. ये उल्ट्रासोनिक ध्वनियां उत्पन्न करती हैं.
ग्रीन ग्रासहॉपर (Green Grasshopper) भी 135 डेसिबल से अधिक तेज आवाज उत्पन्न कर सकता है. रात के सन्नाटे में, इसकी आवाज डेढ़ किलोमीटर तक सुनाई दे सकती है.
पांचवें स्थान पर काकापो (Kakapo) है, जो न्यूजीलैंड में पाया जाता है. यह एक विशेष प्रजाति का तोता है जिसकी दिखावट उल्लू की तरह होती है, लेकिन यह उड़ नहीं सकता. यह 130 डेसिबल तक की आवाज उत्पन्न कर सकता है.
हाउलर मंकी (Howler monkey) धीमी गति से चलने वाले बंदर होते हैं जो आमतौर पर ऊपरी शाखाओं पर बैठते हैं. इन्हें आपसी बातचीत के लिए उच्च ध्वनि में बात करने की आदत होती है. जैविक विज्ञानियों के अनुसार, इनकी आवाज 128 डेसिबल से भी अधिक हो सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -