एक्सप्लोरर
इतने खूंखार थे भारत के डायनासोर, जीवाश्म से खुला राज
दुनियाभर में खूंखार डायनासोर की कई प्रजातियां पाई जाती थीं. एक समय ऐसा था जब दुनिया पर डायनासोर का ही राज था, लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में किस तरह के डायनासोर पाए जाते थे.

दुनियाभर में पाए जाने वाले डायनासोर के जीवाश्म से पता लगाया जाता है कि वो उस समय कितने खतरनाक रहे होंगे, लेकिन क्या आप हमारे देश में पाई जाने वाली उनकी प्रजाति के बारे में जानते हैं. यदि नहीं तो चलिए आज जान लेते हैं.
1/5

राजासौरस- ये डायनासोर मांस खाने वाले होते थे. जिनकी हाइट 6.6 मीटर तक लंबी होती थी. वहीं उन डायनासोर के सिर पर एक छोटा सिंग भी हुआ करता था.
2/5

बारापासॉरस- ये एक शाकाहारी डायनासोर हुआ करते थे. जो सॉरोपॉड की एक प्रजाति थी. इसे बड़े पैर वाली छिपकली भी कहा जाता है. ये पेड़ और पत्ते खाकर जीवित रहते थे.
3/5

इंडोसुचस- ये एक मांसाहारी डायनासोर हुआ करता था. जो लगभग 7 मीटर लंबा और 1.2 टन वजनी हुआ करता था. इस डायनासोर का भारतीय मगरमच्छ भी कहा जाता जा सकता है.
4/5

आइसिसॉरस- ये डायनासोर 71 से 66 मिलियन साल पुराना था. जो आज के जिराफों के जैैसा था. साथ ही ये डायनासोर शाकाहारी भी हुआ करते थे.
5/5

कोटासॉरस- ये 9 मीटर लंबे डायनासोर हुआ करते थे. जिनकी खोज तेलंगाना में हुई थी. ये डायनासोर दिखने में काफी खूंखार हुआ करते थे. हालांकि ये भी शाकाहारी ही थे.
Published at : 05 Mar 2024 10:48 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion