इतने खूंखार थे भारत के डायनासोर, जीवाश्म से खुला राज
राजासौरस- ये डायनासोर मांस खाने वाले होते थे. जिनकी हाइट 6.6 मीटर तक लंबी होती थी. वहीं उन डायनासोर के सिर पर एक छोटा सिंग भी हुआ करता था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबारापासॉरस- ये एक शाकाहारी डायनासोर हुआ करते थे. जो सॉरोपॉड की एक प्रजाति थी. इसे बड़े पैर वाली छिपकली भी कहा जाता है. ये पेड़ और पत्ते खाकर जीवित रहते थे.
इंडोसुचस- ये एक मांसाहारी डायनासोर हुआ करता था. जो लगभग 7 मीटर लंबा और 1.2 टन वजनी हुआ करता था. इस डायनासोर का भारतीय मगरमच्छ भी कहा जाता जा सकता है.
आइसिसॉरस- ये डायनासोर 71 से 66 मिलियन साल पुराना था. जो आज के जिराफों के जैैसा था. साथ ही ये डायनासोर शाकाहारी भी हुआ करते थे.
कोटासॉरस- ये 9 मीटर लंबे डायनासोर हुआ करते थे. जिनकी खोज तेलंगाना में हुई थी. ये डायनासोर दिखने में काफी खूंखार हुआ करते थे. हालांकि ये भी शाकाहारी ही थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -