भारत का वो पड़ोसी देश जहां कोई नहीं रहता है भूखा, सरकार उठाती है इलाज का खर्च
भूटान की सरकार अपने देश के नागरिकों के लिए रहने को घर देती और भोजन की गारंटी देती है. जिस कारण वहां पर कोई भिखारी और बेघर नहीं मिलता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसरकार की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं के कारण वहां के लोग आमतौर पर खुशहाल जीवन गुजारते हैं. ये देश एशिया का सबसे खुशहाल देश है.
इसके अलावा भूटान में वहां के नागरिकों का इलाज एकदम मुफ्त है. इतना ही नहीं मरीज के दवाओं का खर्च भी सरकार ही उठाती है.
भूटान में 2008 में लोगों की आंतरिक शांति का ख्याल रखने के लिए सकल राष्ट्रीय खुशी समिति का गठन किया गया था. इसके अलावा वहां कि जनसंख्या जनगणना प्रश्नावली में एक कॉलम होता है, जहां आप बता सकते हैं कि आप अपने जीवन से संतुष्ट हैं या नहीं.
सबसे खास बात ये है कि भूटान में एक खुशी मंत्रालय भी है, जो सकल घरेलू खुशी को मापता है. यहां पर जीवन की गुणवत्ता उनके वित्तीय और मानसिक मूल्यों के बीच संतुलन से निर्धारित होती है.
भूटान पर्यावरण क्षेत्र में सबसे आगे रहता है. 1999 से ही वहां पर प्लास्टिक की थैलियां प्रतिबंधित हैं. इसके अलावा इस देश में तंबाकू लगभग पूरी तरह से ग़ैरक़ानूनी है.
भूटान के लोगों ने 2015 में एक विश्व रिकॉर्ड बनाया था, जब वहां के लोगों ने सिर्फ एक घंटे में 50,000 पेड़ लगाए थे. वहां के लोग पर्यावरण पर खास ध्यान देते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -