कौन सी ट्रेन तय करती है सबसे लंबा सफर, इस ट्रेन में बैठने पर आप घूम लेंगे कई राज्य
जानकारी के मुताबिक भारतीय रेलवे में हर साल करीब 800 करोड़ यात्री सफर करते हैं. वहीं देश की जनसंख्या करीब 140 करोड़ से ज्यादा है. इन आकड़ों के मुताबिक देश की जनसंख्या के चार गुना यात्री भारतीय रेलवे की ट्रेनों में सफर करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं देश में इस समय करीब 1,200 पैसेंजर एक्सप्रेस ट्रेनें पटरियों पर दौड़ती हैं. रेलवे के आंकड़ों के मुताबिक बीते वित्त वर्ष 2022-23 में मालगाड़ी से 151 करोड़ टन कार्गो और सामान एक जगह से दूसरी जगहों पर पहुंचाया गया था.
लेकिन आज हम आपको देश में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनों के बारे में बताने वाले हैं. बता दें कि ये ट्रेन कई राज्यों में सफर करते हुए अपने मंजिल तक पहुंचती है.
देश में सबसे लंबा सफर तय करने वाली ट्रेन विवेक एक्सप्रेस है. विवेक एक्सप्रेस की शुरुआत स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती पर की गई थी. यह ट्रेन असम के डिब्रूगढ़ से तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक का 4,300 किमी दूसरी का लंबा सफर तय करती है.
विवेक एक्सप्रेस को इस दूरी को तय करने में 80 घंटे से ज्यादा का समय लगता है. सफर के दौरान ये ट्रेन 59 स्टेशनों पर रुकती है. इतना ही नहीं यात्रा पूरी करने के दौरान विवेक एक्सप्रेस देश के 9 राज्यों से होकर गुजरती है. बता दें कि यह रेलमार्ग भारत ही नहीं बल्कि पूरे उपमहाद्वीप में सबसे लंबा है.
विवेक एक्सप्रेस अपने सफर के दौरान असम, नागालैंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु को कवर करती है. इस ट्रेन में 19 कोच लगे हुए हैं.
वहीं विवेक एक्सप्रेस में डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक के सफर के लिए आपको 1200 से 5000 रुपये तक का किराया देना होता है. इस ट्रेन में थर्ड एसी का किराया करीब 3,000 रुपये लगता है. वहीं, सेकंड एसी का किराया करीब 5,000 रुपये और स्लिपर कोच का किराया करीब 1200 रुपये लगता है.
बता दें कि विवेक एक्सप्रेस की घोषणा रेल बजट 2011-12 के दौरान की गई थी. विवेक एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में दो दिन ही चलती है. ये डिब्रूगढ़ से शाम 7.25 बजे निकलकर करीब 80 घंटे बाद कन्याकुमारी स्टेशन पहुंचती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -