Photos: अंदर से ऐसी है नई वाली संसद... शानदार इंटीरियर, हर सीट पर लगी ये खास टेक्नोलॉजी काफी मजेदार है!
नया संसद भवन 65,00 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है. इसका त्रिकोण आकार मौजूदा जगह का सबसे बेहतर ढंग से पूर्ण उपयोग करता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनए संसद भवन में सासंदों के बैठने के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है. सदन में हर सांसद की सीट के आगे मल्टीमीडिया डिस्प्ले भी लगा होगा. साथ ही वोटिंग आदि के लिए नई तकनीत का इस्तेमाल किया गया .
नए भवन में विधायिका के लिए बड़े कक्ष होंगे. लोकसभा हॉल में 888 सीटो तक की क्षमता होगी. वहीं पहले से बढ़े राज्यसभा हॉल में 384 सीटो तक की क्षमता होगी.
नए लोकसभा हॉल में संयुक्त सत्रों के लिए 1,272 सीटें हो सकती हैं. इसकी फ्लोर का प्लान राष्ट्रीय पक्षी मोर की थीम पर रखा गया है
नई राज्यसभा की क्षमता 245 सीटों से बढ़ाकर 384 कर दी गई है.
नए संसद भवन में ऐसे कार्यालय होंगे जो सुरक्षित, कुशल होने के लिए डिजाइन किए गए हैं. ये नए कम्युनिकेशन्स टेक्नोलॉजी से लैस हैं.
नया संसद भवन भारत की सांस्कृतिक और क्षेत्रीय कला और शिल्प को समाहित करते हुए आधुनिक भारत की जीवंतता और विविधता को दर्शाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -