ट्रेन चलने के 10 मिनट बाद तक सीट पर नहीं पहुंचे तो टिकट हो जाएगी कैंसिल? क्या है नया नियम
अगर अब आप अपनी ट्रेन में आरक्षित सीट पर देरी से पहुंचते हैं तो आपके लिए मुश्किल हो सकती है. दरअसल, अब टीटीई आपकी उपस्थिति दर्ज करने के लिए सिर्फ 10 मिनट का ही इंतजार करेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपहले एक-दो स्टेशन के बाद भी यात्री सीट पर पहुंचते थे तो भी टीटीई उनकी उपस्थिति मार्क कर देता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. टीटीई यात्री को सिर्फ 10 मिनट का ही समय देना होगा.
अब चेंकिंग स्टाफ हैंड हेल्ड टर्मिनल के जरिए टिकट चेक करते हैं और इसमें यात्री के आने या ना आने की जानकारी देनी होती है. पहले ये व्यवस्था कागजों पर रहती थी, जिसमें टीटीई अगले स्टेशन तक इंतजार कर लेता था.
एक दैनिक अखबार में रेलवे टिकट चैंकिंग स्टाफ ऑर्गेनाइजेशन के अधिकारी के हवाले से लिखा गया है कि अब जिस स्टेशन से यात्रा करनी है, उस स्टेशन पर ही ट्रेन में चढ़ना होगा.
अगर कोई बोर्डिंग स्टेशन के 10 मिनट बाद भी सीट पर नहीं मिलता है तो अनुपस्थिति दर्ज हो जाएगी. ये बात अलग है कि भीड़ होने पर टीटीई को आपकी सीट पर आने में वक्त लग जाए. ऐसे में ध्यान रखें कि जहां से सीट है, वहां समय पर पहुंचना होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -