एक्सप्लोरर
ये हैं वो देश जिनमें गरीब भारतीय भी बन जाता है अमीर! लिस्ट में हैं कई खूबसूरत देशों के नाम
खासतौर पर घूमने के शौकीन लोगों के लिए यह खबर बहुत काम की है. क्योंकि यहां हमने उन देशों के बारे में बताया है, जहां भारत के एक रुपये के बदले आपको काफी लोकल करेंसी मिल जाती है.
![खासतौर पर घूमने के शौकीन लोगों के लिए यह खबर बहुत काम की है. क्योंकि यहां हमने उन देशों के बारे में बताया है, जहां भारत के एक रुपये के बदले आपको काफी लोकल करेंसी मिल जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/26/bab84143683ec5763801d47162554fee1685083948256580_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कम पैसों में घूम सकते हैं ये देश
1/9
![वियतनाम कोई भी भारतीय खुद को अमीर समझने लगेगा. दरअसल, इसकी वजह है यहां की करेंसी का भारतीय रुपये के मुकाबले कमजोर होना. भारत का 1 रुपया यहां के 283.77 Dong के बराबर है. ऐसे में आपको थोड़े पैसों में भी यहां अमीरों वाली फीलिंग आएगी. यहां रहना-खाना भी काफी सस्ता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/26/d9eac1d62909db2a11ba6aa06b5e69ed64591.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वियतनाम कोई भी भारतीय खुद को अमीर समझने लगेगा. दरअसल, इसकी वजह है यहां की करेंसी का भारतीय रुपये के मुकाबले कमजोर होना. भारत का 1 रुपया यहां के 283.77 Dong के बराबर है. ऐसे में आपको थोड़े पैसों में भी यहां अमीरों वाली फीलिंग आएगी. यहां रहना-खाना भी काफी सस्ता है.
2/9
![पैराग्वे एक खूबसूरत देश है. आप भारतीय करेंसी से इस देश में जाकर काफी सस्ते में एंजॉय कर सकते हैं. यहां जाकर आपको थोड़े पैसों में भी अमीरों वाली फीलिंग आने लगेगी, क्योंकि 1 भारतीय रुपये की वैल्यू यहां के 87.34 Guarani के बराबर है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/26/6de152ab48b73750b335d570233d080aaccad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पैराग्वे एक खूबसूरत देश है. आप भारतीय करेंसी से इस देश में जाकर काफी सस्ते में एंजॉय कर सकते हैं. यहां जाकर आपको थोड़े पैसों में भी अमीरों वाली फीलिंग आने लगेगी, क्योंकि 1 भारतीय रुपये की वैल्यू यहां के 87.34 Guarani के बराबर है.
3/9
![कंबोडिया एक ऐतिहासिक देश है, जिसमें भारतीयों के लिए घूमने के लिए काफी कुछ है. यह देश भी घूमने के लिए आपको काफी सस्ता पड़ जाएगा. 1 रुपये की वैल्यू यहां 49.67 रिआल के बराबर है. यहां के घने जंगल, खो चुकी सभ्यताएं और भारतीय मंदिरों से प्रेरित होकर बने यहां के मंदिर आपका दिल जीत लेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/26/ba86a9f1b52ca9b0bfa3fa43b0c16180ace3f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कंबोडिया एक ऐतिहासिक देश है, जिसमें भारतीयों के लिए घूमने के लिए काफी कुछ है. यह देश भी घूमने के लिए आपको काफी सस्ता पड़ जाएगा. 1 रुपये की वैल्यू यहां 49.67 रिआल के बराबर है. यहां के घने जंगल, खो चुकी सभ्यताएं और भारतीय मंदिरों से प्रेरित होकर बने यहां के मंदिर आपका दिल जीत लेंगे.
4/9
![मंगोलिया देश में आज भी पुराने समय की कई चीजें आपको इस्तेमाल करने के लिए मिल जाएंगी. अगर आप पीने का शौक रखते हैं तो यहां आपको वोडका की कई वैरायटी मिल जाएंगी. 1 रुपये की वैल्यू यहां 42.26 Tugrik के बराबर है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/26/8dea979e2ea791f5dcba8bec815666857efce.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मंगोलिया देश में आज भी पुराने समय की कई चीजें आपको इस्तेमाल करने के लिए मिल जाएंगी. अगर आप पीने का शौक रखते हैं तो यहां आपको वोडका की कई वैरायटी मिल जाएंगी. 1 रुपये की वैल्यू यहां 42.26 Tugrik के बराबर है.
5/9
![कोस्टा रिका में आपको अद्भुत बायोडायवर्सिटी देखने को मिलेगी. इस आइलैंड के समुद्री किनारे का दृश्य इतना मनमोहक है कि यहां आने वाले लोग इस नजारे को कभी नहीं भूल पाते हैं. भारत का 1 रुपया यहां के 6.49 Colons के बराबर होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/26/06d4104f2b2fafd32e4505bd3f1b9cb2715ab.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कोस्टा रिका में आपको अद्भुत बायोडायवर्सिटी देखने को मिलेगी. इस आइलैंड के समुद्री किनारे का दृश्य इतना मनमोहक है कि यहां आने वाले लोग इस नजारे को कभी नहीं भूल पाते हैं. भारत का 1 रुपया यहां के 6.49 Colons के बराबर होता है.
6/9
![ज़िम्बाम्बे देश में भारतीय एक रुपया 4.37 ZWD के बराबर है. घूमने के लिए यहां कई खूबसूरत जगहें हैं. यहां पर आपको रहना और खाना काफी सस्ता पड़ जाएगा. हालांकि, फिलहाल महंगाई यहां अपने चरम पर है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/26/58c005bf01043832945cf3e7626e941b97924.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ज़िम्बाम्बे देश में भारतीय एक रुपया 4.37 ZWD के बराबर है. घूमने के लिए यहां कई खूबसूरत जगहें हैं. यहां पर आपको रहना और खाना काफी सस्ता पड़ जाएगा. हालांकि, फिलहाल महंगाई यहां अपने चरम पर है.
7/9
![हंगरी देश में घूमना भी आपको काफी सस्ता पड़ जाएगा. यहां पर 1 भारतीय रुपये की वैल्यू 4.20 forint के बराबर है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/26/356123bf08236354c83e51f9977e11809336d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हंगरी देश में घूमना भी आपको काफी सस्ता पड़ जाएगा. यहां पर 1 भारतीय रुपये की वैल्यू 4.20 forint के बराबर है.
8/9
![इस लिस्ट में भारत का पड़ोसी टापू देश श्रीलंका भी आता है. 1 भारतीय रुपया यहां के 3.67 श्रीलंकन रुपये के बराबर है. यहां कई खूबसूरत बीचेस हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/26/6c57123cd8e2cff47d2e25cab2573ab19fd1f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस लिस्ट में भारत का पड़ोसी टापू देश श्रीलंका भी आता है. 1 भारतीय रुपया यहां के 3.67 श्रीलंकन रुपये के बराबर है. यहां कई खूबसूरत बीचेस हैं.
9/9
![लिस्ट में एक और पड़ोसी देश का नाम शामिल है. नेपाल में दुनिया की सबसे ऊंची चोटियां मौजूद है. यहां 1 भारतीय रुपये की वैल्यू 1.60 नेपाली रुपये के बराबर है. सबसे खास बात तो यह है कि यहां जाने के लिए आपको पासपोर्ट की भी जरुरत नहीं है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/26/d56a24f6b37b6eba15ef827bab496db21afbb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लिस्ट में एक और पड़ोसी देश का नाम शामिल है. नेपाल में दुनिया की सबसे ऊंची चोटियां मौजूद है. यहां 1 भारतीय रुपये की वैल्यू 1.60 नेपाली रुपये के बराबर है. सबसे खास बात तो यह है कि यहां जाने के लिए आपको पासपोर्ट की भी जरुरत नहीं है.
Published at : 26 May 2023 12:23 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion