भारत की सबसे महंगी व्हिस्की तो हर कोई ढूंढता है, कभी सबसे सस्ती व्हिस्की का नाम पता किया क्या?
सबसे सस्ती शराब की लिस्ट में पहले नंबर पर रॉयल चैलेंज है. इस शराब को Shaw Wallace & Company बनाती है. साल 1980 में बनी इस कंपनी की शराब रॉयल चैलेंज को देश की सबसे व्हिस्की बताया जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदूसरे नंबर आती है मैकडॉवेल्स नं. 1. जो लोग सस्ती व्हिस्की पसंद करते हैं, उन्हें ये शराब काफी पसंद है. इस व्हिस्की का निर्माण United Spirits नाम की कंपनी करती है. बाजार में इस शराब की कीमत लगभग साढ़े चार सौ रुपये है.
तीसरे नंबर पर है रॉयल स्टैग. बाजार में ये शराब लगभग 490 रुपये के आसपास आती है. ये एक भारतीय ब्रांड है जिसे साल 1955 में लॉन्च किया गया था.
चौथे नंबर पर है ऑफिसर्स चॉइस ब्लू. ये सबसे सस्ती प्रीमियम बॉक्स वाली व्हिस्की है, भारत में इसकी कीमत लगभग 500 रुपये है. ये स्कॉच माल्ट और इंडियन ग्रेन से मिलकर बनती है.
पांचवें नंबर पर है बैगपाइपर डीलक्स. बैगपाइपर डीलक्स बाजार में लगभग साढ़े चार सौ रुपये के आसपास आती है. इसे पसंद करने वालों की संख्या भी भारत में खूब है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -