क्या अपने फोन के चार्जर पर बने सिंबल्स का मतलब जानते हैं आप? एक से पता चलता है कि चार्जर असली है या नहीं?
Double Square :- ये Symbol बताता है कि आपके मोबाइल चार्जर के अंदर इस्तेमाल की गई वायरिंग डबल इन्सुलेटड है. यानि किसी भी सूरत में आपको करंट नहीं लग सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppCross Dustbin :- यह चिन्ह यह बताता है कि अगर आपका चार्जर खराब हो गया है तो इसे डेस्टबिन में न फेंके. क्योंकि इसे बनाने में ऐसे मैटेरियल्स का इस्तेमाल होता है, जिसे यूं ही कहीं भी फेंक देना ठीक नहीं होता है. आप.इसे रीसायकल के लिए कंपनी को वापस कर सकते हैं.
V Symbol :- असल में यह अंग्रेजी का वी नहीं बल्कि रोमन में पांच लिखा हुआ है. यह सिंबल आपके फोन के चार्जर की पावर क्षमता बताता है. जिससे यह पता चलता है कि चार्जर पांच मानकों पर खरा उतरता है. भारत में मिलने वाले चार्जरों पर उनकी क्षमता के हिसाब से अलग-अलग नंबर लिखे रहते हैं.
Home Symbol :- इसका सीधा सा मतलब यह है कि यह चार्जर घर पर पर्सनल यूज के लिए है. ऐसे में इसका इस्तेमाल घर के बाहर या किसी ऐसी जगह पर न करें जहां हाई वोल्टेज हों. ऐसा करने से चार्जर के साथ-साथ आपकी डिवाइस भी खराब हो सकती है.
ISIEC Symbol :- इसआठ जैसे दिखने वाले सिंबल को देख कर ज्यादातर लोग कंफ्यूज हो जाते हैं. दरअसल, यह एक सर्टिफिकेशन मार्क होता है. जिसका मतलब होता है कि आपका चार्जर सभी सेफ्टी मानकों पर खरा उतरा है और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए बना है. इतना ही नहीं, ये इस सिंबल को देखकर आप यह भी समझ सकते हैं कि आपके पास जो चार्जर है वो एक असली और क्वालिटी वाला चार्जर है. लोकल चार्जर में आपको यह देखने को नहीं मिलेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -