ये हैं दुनिया के टॉप-5 सबसे खुशहाल देश, जानें किस पायदान पर अपना भारत?

इस रिपोर्ट में शामिल 147 देशों को वहां के लोगों की जीवन गुणवत्ता को आधार बनाकर रैंकिंग दी गई है. रिपोर्ट तैयार करने के लिए लोगों से पूछा गया कि वह अपने जीवन से कितने खुश हैं, उनके पास कितना पैसा है, उनका स्वास्थ्य कैसा है और वह कितने स्वतंत्र हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट में फिनलैंड नंबर एक पर काबिज है. यानी यहां के लोगों को सबसे खुशहाल माना गया है. यह लगातार आठवां साल है, जब फिनलैंड ने अपनी रैंकिंग को बरकरार रखा है.

अगर टॉप-5 देशों की बात की जाएगी तो फिनलैंड के बाद दूसरे नंबर पर डेनमार्क है. इसके बाद आईसलैंड, स्वीडन और नीदरलैंड को स्थान दिया गया है.
भारत इस लिस्ट में 118वें स्थान पर है. यह स्थिति काफी खराब है. हालांकि, 2024 के मुकाबले भारत की रैंकिंग में सुधार हुआ है. बीते साल भारत 126वें नंबर पर था.
दुनिया के खुशहाल देशों लिस्ट में पाकिस्तान की रैंकिंग भारत से अच्छी है. पाकिस्तान इस लिस्ट में भारत से 9 पायदान ऊपर है यानी 109वें स्थान पर है.
दुनिया के कई युद्धग्रस्त देशों की रैंकिंग भी भारत से अच्छी दिखाई गई है. इसमें यूक्रेन, फिलिस्तीन, इराक, ईरान जैसे देश भी शामिल हैं. इन देशों में राजनीतिक और आर्थिक मुद्दे भी हावी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -