कहीं तीन महीने नहीं पहुंचती सूरज की रोशनी तो कहीं पूरे गांव के लोगों ने बेच दी एक-एक किडनी... दुनिया के कुछ अजीब गांव
कुंग-फू विलेज :- चीन के तिआंझु में एक गांव को 'कुंग-फू विलेज' के नाम से जाना जाता है. इस गांव में शायद ही कोई ऐसा हो जिसे कुंग-फू न आता हो. अपने इस अनोखे हुनर की वजह से दुनियाभर में मशहूर हैं. दुनियाभर से लोग यहां आते हैं और गांव के लोगों से मिलते हैं. बहुत से लोग, जो कुंग-फू सीखना चाहते हैं, वो इसे सीखते भी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनीला गांव :- स्पेन में एक गांव है जिसका नाम जुजकार है. इस गांव के बारे में दिलचस्प बात यह है कि ये पूरा का पूरा गांव नीला है. जी हां, यहां प्रत्येक घर नीले रंग का है. कहते हैं कि साल 2011 में एक 3D फिल्म के लिए कुछ लोगों ने अपने घरों को नीले रंग से रंगवाया था, जिसके बाद धीरे-धीरे गांव के बाकी लोगों ने भी अपने घरों को नीला बना दिया.
अपनी खूबसूरती के लिए इटली दुनियाभर में मशहूर है. विगानेला यहां का एक गांव है, जो मिलान शहर की एक गहरी घाटी के नीचे बसा हुआ है. यह गांव चारों तरफ से घाटियों से इस प्रकार घिरा हुआ है कि यहां सर्दियों में लगभग तीन महीने तक सूरज की रोशनी बिल्कुल भी नहीं पहुंच पाती है. इसलिए गांव के ही कुछ इंजीनियरों और वास्तुकारों ने मिलकर एक बड़ा सा आईना बनाया और उसे ऐसी जगह लगाया, जिससे रिफ्लेक्ट होकर धूप की किरणें गांव में पहुंच सकें. अब पूरे गांव को सूरज की रोशनी मिल जाती है. इस अनोखी तरकीब की वजह से लोग कहते हैं कि इस गांव का अपना अलग ही सूरज है.
एक किडनी वाला गांव :- नेपाल में एक गांव है 'होकसे'. यह गांव 'एक किडनी वाले गांव' के नाम से मशहूर है. इस गांव में लगभग हर व्यक्ति एक किडनी के सहारे ही जिंदा है. इन लोगों ने अपनी एक किडनी निकलवा कर बेच दी है. कहते हैं कि मानव अंगों की तस्करी करने वालों ने गांव के लोगों को पैसों का लालच दिया था और कहा था कि किडनी फिर से उग आएगी. इस वजह से इस गांव का नाम ही 'किडनी वैली' पड़ गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -