IPL के इतिहास में सिर्फ एक बार नहीं हुई ओपनिंग सेरेमनी, जान लीजिए क्या था कारण

पिछले 17 सालों से आईपीएल लोगों के लिए कमाल का एंटरटेनमेंट ला रहा है, यही वजह है कि आज भी इसका क्रेज कम होने की बजाय लगातार बढ़ता जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
आईपीएल की शुरुआत काफी जोरदार होती है, जिसे ओपनिंग सेरेमनी कहा जाता है. पिछले तमाम सालों में इसमें इंटरनेशनल से लेकर बॉलीवुड के कई सेलेब परफॉर्म कर चुके हैं.

हालांकि एक बार आईपीएल के इतिहास में इस सेरेमनी को स्किप किया गया, यानी आईपीएल के मैच तो शुरू हुए, लेकिन कोई धूम धड़ाका नहीं देखा गया.
दरअसल इसी साल पुलवामा में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था, जिसमें करीब 40 जवान शहीद हुए थे. इस हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति सम्मान और शोक व्यक्त करने के लिए आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी को कैंसिल कर दिया गया.
इस सीजन में सेना के बैंड को आईपीएल की शुरुआत में परफॉर्म करते देखा गया था. हालांकि इसके बाद लगातार फिर से ग्रैंड तरीके से आईपीएल की शुरुआत हुई.
आईपीएल के इस 18वें सीजन में भी दिशा पाटनी और करण औजला जैसे कई सितारे ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने जा रहे हैं. मैच से ठीक पहले तमाम फैंस इस परफॉर्मेंस का मजा ले सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -