एक्सप्लोरर
Why Steel Is Rust Free: लोहे पर तो झट से लग जाती है जंग, लेकिन स्टील पर क्यों नहीं लगती? जानिए इसका विज्ञान
Why Steel Is Rust Free: लोहे का कुछ भी कितना भी अच्छा सामान क्यों न हो, एक वक्त पर उसमें जंग जरूर लगेगी. लेकिन स्टेनलेस स्टील में कभी जंग नहीं लगती है. इसके पीछे साइंस है.

Why Steel Is Rust Free: जंग ऐसी चीज है, जो कि अच्छे से अच्छी चीज को भी खराब कर देती है. आपने हमेशा जंग को लोहे पर लगते हुए देखा होगा. यह लोहे के लिए बहुत ही खतरनाक है, क्योंकि यह हवा और पानी दोनों में आसानी से ऑक्सीडाइज्ड हो जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि स्टील या स्टेनलेस स्टील में जंग क्यों लगती है. चलिए इसके पीछे की साइंस जानते हैं.
1/7

मेटल की अलग-अलग चीजों के लिए स्टील का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाता है. इस स्टील में कुछ स्पेशल केमिकल प्रॉपर्टी होती हैं, जो कि इसको जंग से बचाने में बहुत मदद करती हैं.
2/7

लोहा या फिर आम स्टील को जंग की चपेट में आसानी से आ जाते हैं, लेकिन स्टेनलेस स्टील के साथ ऐसा नहीं होता है. यही वजह है कि घर में खाने के बर्तन से लेकर घर की सजावट में इसको ही इस्तेमाल करते हैं.
3/7

सबसे पहले जानें कि जंग कैसे लगती है. जब कोई भी लोहे से बना सामान नमी से संपर्क में आता है या फिर हवा लगती है तो यह ऑक्सीजन से प्रतिक्रिया करता है.
4/7

इस वजह से इस पर आयरन ऑक्साइड जम जाती है. यही आयरन ऑक्साइड जंग कहलाती है, जो कि गहरे लाल या भूरे रंग की परत होती है.
5/7

वहीं नॉर्मल स्टील कार्बन और लोहे को मिलाकर बनाई जाती है. इस वजह से लोहा और सख्त हो जाता है, जिससे कि नॉर्मल स्टील में भी जंग लग जाती है.
6/7

स्टेनलेस स्टील में 62 से 75 फीसदी तक लोहा, 1 फीसदी कार्बन और 10.5 फीसदी से ज्यादा क्रोमियम होता है.
7/7

वैसे इसमें कुछ फीसदी निकेल भी मिलाया जाता है, जो कि इसको मजबूत करने का काम करता है. हालांकि स्टेनलेस स्टील में जंग न लगने के लिए क्रोमियम जरूरी है. इसकी एक परत स्टील पर बनती है, जिससे जंग नहीं लगती है.
Published at : 31 Mar 2025 02:13 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion